जालौन- जिला पूर्ति अधिकारी अनूप तिवारी ने बताया कि शासन के निर्देशानुपालन में अन्त्योदय योजना के राशन कार्डधारकों के बाद, अब गृहस्थी योजना के कार्डधारकों के ऐसे लाभार्थी जिनके राशनकार्ड में 6 या 6 से अधिक सदस्य है, उनको आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना में शामिल करने का निर्णय लिया गया है। ऐसे कार्डधारकों के आयुष्मान कार्ड जारी किये जाने हेतु स्वास्थ्य विभाग एवं खण्ड विकास अधिकारी के स्तर से ग्राम पंचायत सहायक द्वारा बनाया जाना है तथा उक्त आयुष्मान कार्ड बनाये जाने में सभी उचित दर विक्रेताओं को सहयोग करने के निर्देश दिये गये हैं।
उन्होंने बताया कि गृहस्थी के ऐसे लाभार्थी जिनके राशनकार्ड में 6 या 6 से अधिक सदस्य हैं, उनके आयुष्मान कार्ड बनाये जाने हेतु ग्राम के सम्बन्धित पंचायत सहायक, सम्बन्धित स्वास्थ्य केन्द्र, सी.एच.सी. केन्द्र तथा सम्बन्धित उचित दर विक्रेता अपनी लॉगइन आई०डी० से एवं लाभार्थी द्वारा स्वयं अपना आयुष्मान कार्ड आयुष्मान एप्प के माध्यम से बनाया जा सकता है। अतः समस्त कार्डधारकों को सूचित किया जाता है कि ऐसे लाभार्थी जिनके राशनकार्ड में 6 या 6 से अधिक सदस्य है, उपरोक्त के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें ताकि शासन द्वारा संचालित योजना का लाभ प्राप्त हो सके।