देश में खालिस्तानी आतंकवादी और गैंगस्टर के कनेक्शन को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार को सुबह-सुबह पंजाब, हरियाणा, दिल्ली-NCR, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 51 से अधिक स्थानों पर रेड की की है। मिल रही जानकारी के मुताबिक, 51 ठिकानों पर जांच एजेंसी की छापेमारी चल रही है।
गौरतलब है कि हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के बाद भारत और कनाडा के संबंध तनावपूर्ण हो चुके हैं। इस बीच NIA की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। सबसे ज्यादा पंजाब में 31 स्थानों पर छापेमारी चल रही है। इसके अलावा, राजस्थान में 13, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में 2, दिल्ली-NCR और यूपी में 1-1 जगह NIA ने छापेमारी की है।
राष्ट्रीय जांच एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि विदेशों में बैठे खालिस्तानी और गैंगस्टर भारत में ओवर ग्राउंड वर्करस् को हवाला चैनल से ड्रग्स और हथियार के लिए फंडिंग कर रहे हैं। गैंगस्टर -खालिस्तानियों की इस फंडिंग की चेन को खत्म करने के लिए NIA बड़ा एक्शन कर रही है। इसी मामले में फरार आरोपी हर्षित को पुलिस गिरफ्तार किया है।
खबर है कि उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी और पीलीभीत में NIA को कई ऐसे सुराग मिले हैं जो गैंगस्टर गैंग और खालिस्तानी आतंकियों को टेरर फंडिंग की पुष्टि कर रहे हैं। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आतंकवाद देश में नहीं फैला पा रही है तो खालिस्तान की मदद कर अशांति पैदा करना चाहती है। जिसको लेकर देश के आधा दर्जन राज्यों में NiA की छापेमारी चल रही है। बता दें अलीगढ़ ,लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, पीलीभीत, बरेली समेत कई जगह पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी के छापेमारी की सूचना मिल रही है।