मुरादाबाद के सदर इलाके में स्थित नई बस्ती में मंगलवार को उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निरीक्षण के दौरान एक फर्जी क्लीनिक संचालित होते हुए मिला। यहां पर मौजूद चिकित्सक अपनी पद्धति में कार्य न करते हुए एलोपैथिक पद्धति से दवा देते हुए मिले। इस मामले में एसीएमओ की तहरीर पर पुलिस ने देर शाम केस दर्ज कर लिया है।
उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव बेलवाल ने सदर कोतवाली में दी तहरीर में बताया कि उन्होंने मंगलवार की दोपहर अपनी टीम के साथ थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के नई बस्ती पचपेड़ा के पास डॉ बानो मेमोरियल क्लीनिक का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि चिकित्सालय में मौजूद गुलरेज, जिन्होंने बैचलर आफ नैचुरोपैथी एंड योगिक साइंसेज (बीएनवाईएस) की डिग्री ली है, वह मरीजों का इलाज एलोपैथिक पद्धति से करती हुईं मिलीं। इतना ही नहीं ये क्लीनिक रजिस्टर्ड भी नहीं पाया गया। फिलहाल इस मामले में आरोपी गुलरेज के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।