सिएटल- अमेरिका के सिएटल में भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला के लिए हिंदू समुदाय के सदस्यों ने प्रार्थना सभा का आयोजन किया।
उल्लेखनीय है कि सिएटल में सड़क पार करते समय पुलिस की तेज रफ्तार कार की टक्कर से 23 साल की भारतीय छात्रा जाह्नवी कंडुला की मृत्यु हो गई थी। जानकारी के अनुसार, सिएटल के डेनी पार्क में रविवार दोपहर लगभग 25 लोग जाह्नवी की शांति प्रार्थना के लिए एकत्र हुए। यह प्रार्थना सभा दिवंगत जाह्नवी की आत्मा की शांति के लिए किया गया था।
दक्षिण एशियाई लोगों को स्थानीय समुदाय से जोड़ने के उद्देश्य से बनाए गए संगठन ‘उत्सव’ के संस्थापक अरुण शर्मा ने कहा, “आप विरोध के साथ एक संदेश देते हैं, लेकिन आप शांति के साथ और भी मजबूत संदेश दे सकते हैं। कंडुला को पुलिस अधिकारी केविन डेव ने उस वक्त टक्कर मार दी, जब वह सड़क पार कर रही थी। जाह्नवी की मृत्यु के बाद एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पुलिस अधिकारी ने नस्लीय टिप्पणी करते हुए उसके जीवन का मूल्य महज़ कुछ डॉलर बताया था। इस वीडियो के सामने आने के बाद लोगों ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी थी।