एशियाई खेलों में भारत ने आज एक और गोल्ड अपने नाम कर लिया है। भारत की सिफ्ट कौर समरा ने बुधवार को हांगझू में चल रहे एशियाई खेलों में महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3पी व्यक्तिगत फाइनल में गोल्ड मेडल जीता, वहीं आशी चौकसे ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया। 469.6 अंकों के स्कोर के साथ, सिफ्ट ने न केवल गोल्ड मेडल हासिल किया, बल्कि वर्ल्ड रिकॉर्ड, एशियाई रिकॉर्ड और एशियाई खेलों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया। विश्व रिकॉर्ड ग्रेट ब्रिटेन के पास था, एशियाई रिकॉर्ड चीन के पास था और एशियाई खेलों का रिकॉर्ड पहले मंगोलिया के पास था।
सिल्वर मैडल 462.3 अंकों के साथ चीन के क्यूनग्यू झांग को और ब्रान्ज़ मेडल 451.9 अंकों के साथ आशी को मिला। इसके साथ, भारत का निशानेबाजी में वर्तमान में इस स्पर्धा में नौवां मेडल और हांग्जो एशियाई खेलों में कुल मिलाकर पांचवां गोल्ड मेडल है।
निशानेबाजी में 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक
बता दें इससे पहले आज मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की भारतीय निशानेबाजी तिकड़ी ने निशानेबाजी में भारत का दबदबा कायम रखते हुए बुधवार को हांगझू में चल रहे एशियाई खेलों में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता। भारत को कुल 1759 अंक मिले। चीन ने 1756 अंकों के साथ सिल्वर मेडल हासिल किया। कुल 1742 अंकों के साथ दक्षिण कोरिया को ब्रॉन्ज मेडल मिला।
सिफ्ट कौर समारा ने सिल्वर भी अपने नाम किया
इसके अलावा, आशी चौकसे, मानिनी कौशिक और सिफ्ट कौर समारा ने बुधवार को महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3पी टीम शूटिंग स्पर्धा में भारत के लिए रजत पदक हासिल किया। 1764 अंकों के स्कोर के साथ, भारत ने इस स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया, और गोल्ड मेडल से केवल 19 अंक पीछे रह गया।
पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम में विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्वर्ण पदक जीत
इससे पहले दिव्यांश सिंह पंवार, रुद्रांक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर की टीम ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम में विश्व रिकॉर्ड तोड़ते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा किया था। इसके अलावा महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल टीम में मेहुली घोष, रमिता जिंदल और आशी चौकसे की तिकड़ी को सिल्वर मेडल मिला था।
रमिता ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में भी ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
ऐश्वर्या ने पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल व्यक्तिगत स्पर्धा में भी ब्रॉन्ज मेडल जीता था। आदर्श सिंह, विजयवीर सिद्धू और अनीश भानवाला की पुरुषों की 25 मीटर रैपिड-फायर पिस्टल तिकड़ी ने भी ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया था। अब भारत के पास चल रहे हांगझू मीट में पांच गोल्ड, पांच सिल्वर और आठ ब्रॉन्ज मेडल के साथ कुल 18 मेडल हो गए हैं।