सुप्रीम कोर्ट में वाराणसी में विवादित ज्ञानवापी परिसर में सील किए गए वजूखाने को खोले जाने को लेकर दायर हिन्दू पक्ष की याचिका पर जल्द सुनवाई की मांग की गई। हिन्दू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने मामले को चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच के सामने उठाया। इस पर चीफ जस्टिस ने कहा कि कल ही अंजुमन इंतजामिया के मामले में सुनवाई के दौरान कहा था कि इस मुद्दे से जुड़े तीन मामलों की दो हफ्ते बाद सुनवाई होगी। पहले सुनवाई योग्य होने के मामले पर सुनवाई करेंगे उसके बाद दूसरे मामलों की। अब दोनों पक्षों की याचिका पर 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी।
हिन्दू पक्ष की ओर से वकील विष्णु शंकर जैन ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल कर कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ASI को ज्ञानवापी परिसर में सील किए गए वजूखाना और उसके आसपास का भी वैज्ञानिक सर्वे करने का आदेश दे, जैसा परिसर के अन्य जगहों पर हो रहा है। इसके अलावा हिन्दू पक्ष की यह भी मांग है कि सरोवर स्थित कुएं से पिछले साल 16 मई को मिले कथित शिवलिंग की भी जांच करने का निर्देश ASI को दिया जाए।