प्रयागराज- उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज जंक्शन रेलवे स्टेशन पर 26 सितम्बर को देर शाम तक वृहद स्तर पर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 520 लोगों से 3,23,580 रुपये जुर्माने के रूप में वसूल किया गया।
जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बुधवार को बताया कि प्रयागराज मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिभूषण एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक द्वितीय हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में चेकिंग अभियान चलाया गया। बिना टिकट यात्रा कर रहे 204 यात्रियों से रुपये 1,71,640 जुर्माना स्वरूप वसूल किए गए एवं 309 यात्रियों को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप 1,50,840 रुपए वसूल किए गए। इसी क्रम में 7 यात्रियों को रेल परिसर में गन्दगी फैलाते पकड़ा गया और जुर्माना स्वरूप 1100 रुपये वसूल किये गये। इस प्रकार एक दिन में 520 मामलों से कुल 3,23,580 रुपये जुर्माना वसूल किया गया।
पीआरओ ने बताया कि टिकट जांच अभियान के दौरान प्रयागराज में सहायक वाणिज्य प्रबंधक एवं मंडल मुख्य टिकट निरीक्षक दिवाकर शुक्ला सहित मंडल के अन्य चेकिंग स्टाफ उपस्थित रहे। टिकट जांच अभियान के माध्यम से अवैध यात्रा करने वाले यात्रियों पर अंकुश लगाया जा रहा है, जिससे आरक्षित यात्रियों को यात्रा में सुगमता हो रही है।