मुरादाबाद पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का खुलासा करते हुए 6 आरोपियों नदीम, नाज़िम, मोहम्मद नबी, राजा बाबू, हनीफ और उस्मान को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से 2 लाख 75 हजार रुपए की नगदी, सोने-चांदी के आभूषण, तीन तमंचे और अन्य सामान बरामद किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी हिस्ट्रीशीटर सरजीत उर्फ साजिद अभी भी फरार बताया जा रहा है। इसपर 31 मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक बीती 14 सितंबर को थाना भोजपुर क्षेत्र के गणेशपुर देवी में दो मंजिला मकान में रखी अलमारी का ताला तोड़कर साढ़े 3 लाख रुपए की नगदी और आभूषण चोरी हुए थे। इसके बाद 21 सितंबर को थाना भोजपुर क्षेत्र के ग्राम सरदार नगर में घर में रखी 40,000 रुपए की नगदी और आभूषण की चोरी हुई थी। 5 अगस्त को थाना भगतपुर क्षेत्र के ग्राम दौलतपुर में घर की दीवार काटकर सोने के आभूषण व नगदी चोरी हुए थे। 21 अगस्त को थाना डिलारी क्षेत्र के ग्राम जटपुरा में एक घर में रखे दो लाख 80 हजार रुपए व सोने-चांदी के आभूषण, और एक घर से 33 हजार रुपए की नगदी व आभूषण चोरी हुई थी। इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना भोजपुर पुलिस ने आरोपी नदीम, नाजिम, मोहम्मद नबी, राजा बाबू, हनीफ और उस्मान को गिरफ्तार किया है।