संघ का स्वयंसेवक आजीवन राष्ट्र हित व राष्ट्र सेवा के लिए संकल्पित है। ऐसे में इस पुनीत कार्य के लिए हम सबका जुटना एक सुंदर सुयोग है। ये बातें राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के 7 दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण वर्ग का उद्घाटन करते हुए प्रांत प्रचारक सुभाष जी ने की।
मऊ के बडराव ब्लॉक में एचएमपीजी कॉलेज में आयोजित प्रशिक्षण शिविर में जनपद के 150 से अधिक स्वयं सेवक शामिल हुए, इनमें विद्यार्थी, शिक्षक, किसान, पत्रकार, चिकित्सक व समाज के अन्य वर्गों के लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे। प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन सत्र में गोरक्ष के प्रांत प्रचारक सुभाष ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने संघ के संस्थापक डॉक्टर हेडगेवार जी का जीवन परिचय देते हुए उनके कृतित्व पर प्रकाश डाला। जिला प्रचारक राम मोहन ने बताया कि यहां समाज के विभिन्न क्षेत्रों से लोग आए हैं, जो भारत राष्ट्र को परम वैभव पर ले जाने के लिए प्रशिक्षण के उपरांत समाज के बीच रहकर संघ के कार्य को गति प्रदान करेंगे। उन्होंने बताया कि इस सात दिवसीय प्राथमिक प्रशिक्षण वर्ग में छात्रों को संघ की मूल अवधारणाओं, शिक्षा के महत्व, राष्ट्रीय संगठन और राष्ट्रीय एकता के विषयों पर ज्ञान प्राप्त कराया जाता है। इस वर्ष का मुख्य उद्देश्य, छात्रों को संघ के सिद्धांतों और मूल्यों के साथ परिचित कराना होता है।