AURAIYA: उत्तर प्रदेश के औरैया में निर्माणाधीन पानी की टंकी से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मामला ऐरवाकटरा के रघुनाथपुर गांव का बताया जा रहा है। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। ये हादसा उस वक्त हुआ जब युवक एक निर्माणाधीन पानी की टंकी पर काम कर रहा था। काम करने के दौरान संतुलन बिगड़ने से गिरने पर उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद: दहेज की मांग पूरी ना कर पाने पर मंगेतर अकरम समेत 3 लोगों पर केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक कन्नौज के सौरिख इलाके में रहने वाला बबलू लगभग पिछले आठ महीने से ग्राम रघुनाथपुर में श्री जाहरवीर मंदिर के पास बन रही पानी की टंकी पर काम कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार्य करते समय अचानक संतुलन खोने की वजह से वह टंकी से नीचे जा गिरा। नीचे गिट्टी एवं ईंट होने के चलते उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना प्राप्त होते ही मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेते हुए कानूनी कार्रवाई की जा रही है।
उधर,,बबलू की मौत के बाद उसके परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिजनों के मुताबिक बबलू अपने 7 भाई-बहनों में सबसे छोटा था। 4 साल पहले बबलू की पत्नी की मौत हो गई थी। बबलू की एक मात्र छह वर्षीय बेटी आरुषि है। अब बबलू के जाने के बाद से उसकी बेटी आरुषि के सिर से मां-बाप का साया उठ गया है।