वस्तु एवं सेवा कर (GST) की जांच एजेंसी DGGI ने ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस को 1,728 करोड़ रुपये का ‘डिमांड नोटिस’ भेजा है। एजेंसी ने ये नोटिस जुलाई 2017 से मार्च 2022 के बीच कुछ आपूर्ति में कर का भुगतान नहीं करने पर भेजा है। जिसके बाद ICICI लोम्बार्ड का शेयर भी औंधे मुह गिर पड़ा है। कंपनी के शेयर 2.82 प्रतिशत टूटकर 1266 रुपये पर आ गए. हालांकि, दोपहर 1.15 बजे स्थिति में थोड़ी सुधार दिखी ICICI Lombard के शेयर 2.20 प्रतिशत के नुकसान के साथ 1274.95 पर ट्रेड कर रहा था।
ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी ने गुरुवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि GST इंटेलिजेंस महानिदेशालय (DGGI) की पुणे इकाई ने 17,28,86,10,803 रुपये के ‘टैक्स डिमांड’ का आरोप लगाते हुए 27 सितंबर को उसे कारण बताओ सह ‘डिमांड नोटिस’ जारी किया है। कंपनी ने कहा कि यह नोटिस जुलाई 2017 से मार्च 2022 के बीच विभिन्न भारतीय तथा विदेशी पुनर्बीमा कंपनियों से जुड़ा हुआ है। ICICI लोम्बार्ड ने कहा कि नोटिस औद्योगिक मुद्दों से संबंधित है। कंपनी उक्त नोटिस पर उचित जवाब दाखिल करेगी।
बता दें कि दो महीने में ये दूसरी बार है जब कंपनी को सरकार की तरफ से टैक्स बकाया का नोटिस मिला है। इससे पहले कंपनी ने आठ अगस्त को जानकारी दी थी कि DGGI ने उन्हें GST एक्ट के सेक्शन 74(1) के तहत करीब 273.44 करोड़ रुपये का टैक्स भरने का नोटिस दिया है। साल्वेज एडजस्टेज पर जीएसटी और मोटर क्लेम पर सेटल किए हुए इनपुट टैक्स क्रेडिट की इनएलिजिबिलिटी से जुड़ा हुआ था। हालांकि, नोटिस के बाद, कंपनी ने इस मामले में अपनी देनदारी को स्वीकार किया और टैक्स के बकराये पैसे का एक बड़ा हिस्सा सरकारी खजाने में जमा करा दिया।
ये भी पढ़ें : MORADABAD: घर पर पाकिस्तान का झण्डा लहराने वाले पिता-पुत्र रईस-सलमान गिरफ्तार
ICICI लोम्बार्ड क्या है?
ICICI लोम्बार्ड एक जनरल इंश्योरेंस कंपनी है। ICICI लोम्बार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भारत में प्रमुख जनरल बीमा कंपनियों में से एक है। यह प्राइवेट क्षेत्र की शीर्ष सामान्य बीमा कंपनियों में से एक है, जो ICICI बैंक लिमिटेड और कनाडा स्थित फेयरफैक्स फाइनेंशियल होल्डिंग्स लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम के माध्यम से बनाई गई है। यह कार, बाइक, स्वास्थ्य, यात्रा, घर, छात्र यात्रा और बहुत कुछ के लिए बीमा कवरेज प्रदान करता है।