प्रयागराज के उमेश पाल हत्याकांड में फरार चल रहे अब्दुल समद उर्फ सद्दाम को यूपी एसटीएफ की बरेली यूनिट ने दिल्ली के मालवीय नगर से गिरफ्तार किया। पकड़ा गया सद्दाम, माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ का साला है। यूपी एसटीएफ के मुताबिक सद्दाम पर एक लाख रुपये का इनाम था। सद्दाम प्रयागराज जिले के ग्राम हटवा उपरहार का निवासी है। सद्दाम की गिरफ्तारी के बाद फरार चल रही अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन के बारे में भी जानकारी मिल सकती है।
उमेश पाल हत्याकांड में गिरफ्तार किए गए माफिया अतीक और अशरफ इस साल 15 अप्रैल को प्रयागराज में एक हमले में मारे गए थे। यूपी एसटीएफ के डीएसपी अब्दुल कादिर के नेतृत्व में टीम ने महीनों से दिल्ली में डेरा डाला हुआ था। इसके बाद गुरुवार को सद्दाम को गिरफ्तार कर लिया गया। फिलहाल एसटीएफ उसे बरेली के थाना बिथरी चैनपुर लेकर पहुंची है। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
बता दें कि फरार चल रहा सद्दाम लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। पिछले दिनों उसके दुबई के फोटो भी वायरल हुए थे, जिसके बाद यह माना जाने लगा था कि वह देश छोड़कर भाग चुका है लेकिन वह ठिकाने बदल-बदलकर रह रहा था। पिछले लंबे वक्त से वह दिल्ली में ठिकाने बदलकर रह रहा था। इसी बीच सूचना मिलने पर एसटीएफ ने उसे दिल्ली के मालवीय नगर से गिरफ्तार कर लिया।
उमेश पाल मर्डर केस क्या है?
बता दें कि इसी साल 24 फरवरी को प्रयागराज में उमेश पाल की उनके घर के बाहर ही हत्या कर दी गई थी। उमेश पाल, राजू पाल मर्डर केस में गवाह थे. उमेश पाल हत्याकांड का आरोप सीधे माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों पर लगा था। पुलिस अतीक की भूमिका की जांच कर ही रही थी कि 15 अप्रैल को तीन शूटरों ने अतीक और उसके भाई अशरफ अहमद को गोलियों से भून डाला था। हालांकि, उमेश पाल मर्डर केस के कई आरोपी अभी तक फरार हैं। उनकी तलाश जारी है।