JALAUN: उत्तर प्रदेश के जालौन में कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर में गुरुवार की सुबह अराजक तत्वों ने मंदिर में मूर्तियों से तोड़फोड़ की। मंदिर में हुई इस अराजकता से ग्रामीणों में बेहद आक्रोश देखने को मिला। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाकर मामला शांत करने का प्रयास किया।
बता दें कि पूरा मामला कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम अलीपुर का है जहां मंदिर में अराजकतत्वों ने शिवलिंग नंदी और देवी मां की मूर्तियों की तोड़फोड़ कर दी। वहीं जब ग्रामीण पूजा करने के लिए मंदिर पहुंचे तो उन्होंने मूर्तियों को टूटा हुआ देखा इसके बाद ग्रामीण एकत्रित हुए और उनमें आक्रोश देखने को मिल रहा है। वहीं सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा बुझाने का प्रयास किया जा रहा है वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही अराजकतत्वों की गिरफ्तारी की जाएगी।
पिछले साल तोड़ी गयी थी बड़ी माता मंदिर में मूर्ति
जालौन के आटा में बड़ी माता मंदिर के सामने शिवलिंग के साथ नंदी की मूर्ति भी स्थापित है। बीते वर्ष अगस्त में शिवलिंग के साथ स्थापित नंदी की मूर्ति को तोड़कर अराजक तत्वों ने खंडित कर दिया। दूसरे दिन सुबह गांव वाले जब मंदिर में जल चढ़ाने गए तब घटना का पता चला था। इस घटना को देखकर लोगों के होश उड़ गए थे। बाद में वहां लोगों ने प्रदर्शन किया था। स्थानीय पुलिस को घटना की सूचना दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की थी। लेकिन अभी तक यह पता नहीं चला है कि मूर्ति को खंडित करने में किन लोगों का हाथ था।
ऐसी ही वारदात दोबारा घटित हुई है। पुलिस कबतक अराजकतत्वों तक पहुँच पाएगी इसपर संशय है। ऐसी घटनाओं से पता चलता है कि पुलिस का खौफ अपराधियों के मन से बिल्कुल हट चुका है। ऐसे में अराजकतत्वों की गिरफ़्तारी साथ साथ उनपर बड़ी कार्रवाई नजीर बननी चाहिए जिससे ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।
ये भी पढ़ें : Lucknow News: हजरतगंज में धरे रह गये यातयात इंतजाम, व्यवस्थाएं ध्वस्त