VARANASI: उत्तर प्रदेश के Health Ranking Dashboard में एक बार फिर वाराणसी ने बाज़ी मारी है। UP Health Ranking Dashboard में वाराणसी ने 85 फीसदी स्कोर हासिल कर प्रदेश में 5वीं बार पहला स्थान प्राप्त किया है। इस उपलब्धि के लिए जिलाधिकारी एस. राजलिंगम एवं CDO हिमांशु नागपाल ने स्वास्थ्य विभाग की प्रशंसा की और भविष्य में गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस उपलब्धि को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (CMO) डॉ संदीप चौधरी ने बताया कि हाल ही में प्रदेश की UP Health Ranking Dashboard अगस्त माह में सभी जनपदों की रैंकिंग प्रदर्शित की गई है। जिलाधिकारी के द्वारा दिये गए निरंतर दिशा-निर्देशों के अनुरूप कार्य करने से वाराणसी ने लगातार पांचवीं बार प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। जिले में दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का पर्यवेक्षण मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है।
बच्चों के सम्पूर्ण टीकाकरण में 100 फीसदी उपलब्धि
उन्होंने बताया कि मंथली डैशबोर्ड के अनुसार अनुमानित गर्भावस्था में के सापेक्ष HIV की जांच में 100 फीसदी और बच्चों के सम्पूर्ण टीकाकरण (BCG, पेंटा फर्स्ट, सेकेंड और थर्ड, मीजल्स-रूबेला) में 100 फीसदी उपलब्धि को लेकर प्रदेश में जनपद ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसके साथ ही परिवार नियोजन के अस्थायी साधनों (अंतरा, छाया, कॉपर-टी, PPIUCD व IUCD) में प्रदेश में दूसरे स्थान, CHC पर प्रसव के सापेक्ष सिजेरियन प्रसव में दूसरे स्थान और अनुमानित प्रसव के सापेक्ष संस्थागत प्रसव को लेकर चौथे स्थान पर रहा।
ये भी पढ़ें : Dog Bite: लखनऊ में हर रोज 200 से ज्यादा लोगों को काट रहे कुत्ते
टीकाकरण समेत 16 संकेतकों पर बेहतर प्रदर्शन
इसके अलावा सम्पूर्ण टीकाकरण समेत 16 संकेतकों पर बेहतर प्रदर्शन किया है। वहीं इस बार वाराणसी में अराजी लाइन CHC ने प्रथम, हरहुआ PHC ने दूसरा, पिंडरा PHC ने तीसरा स्थान प्राप्त किया है। वहीं चिरईगांव PHC चौथे, मिसिरपुर (काशी विद्यापीठ) CHC 5वें, बड़ागांव PHC 6वें,चोलापुर CHC 7वें, सेवापुरी PHC 8वें और जनपद मुख्यालय नौवें स्थान पर है। CMO ने बेहतर प्रदर्शन करने वाली प्राथमिक व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के अधिकारियों और स्वास्थ्यकर्मियों को बधाई दी है और सेवाओं की गुणवत्ता बरकरार रखने के लिए प्रोत्साहित किया।
संकेतकों में सुधार के लिए आशा और ANM की अहम भूमिका
जिले के स्वास्थ्य महकमा संभाल रहे CMO डॉ संदीप चौधरी ने ने बताया कि जनपद के सभी राजकीय चिकित्सालयों, सामुदायिक व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों उपकेन्द्रों, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण कार्यक्रम की गुणवत्तापूर्ण चिकित्सकीय व स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। संकेतकों में सुधार के लिए आशा कार्यकर्ताओं और ANM की अहम भूमिका है। आशा कार्यकर्ता समुदाय से लाभार्थियों को प्रेरित कर चिकित्सा इकाइयों तक लाती हैं। वाराणसी की यह रैंकिंग अग्रिम पंक्ति कार्यकर्ताओं का सम्मान है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि वाराणसी की यह उपलब्धि लगातार बनी रहे, इसके लिए समस्त कार्यक्रम नोडल अधिकारियों, ब्लॉक कार्यक्रम मैनेजर, ब्लॉक सामुदायिक प्रक्रिया मैनेजर डाटा ऑपरेटर, ANM व अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वह नियमित ब्लॉक के साथ ही VHSND, टीकाकरण सत्रों, अंतराल व खुशहाल परिवार दिवस आदि पर विजिट करें।