illicit-gold-trafficking
शारजाह से आया था यात्री
वाराणसी- जनपद के बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने गुरुवार को शारजाह से आए एक यात्री के पास से करीब 840 ग्राम सोने का पेस्ट बरामद किया है। बरामद सोने की कीमत 49 लाख रुपये आंकी गई है।
यात्री सोने का पेस्ट तीन कैप्सूल में पैक कर उसे अपने प्राइवेट पार्ट मलाशय में छिपाकर ला रहा था। कस्टम विभाग के अफसर यात्री से पूछताछ में जुटे हुए हैं। आरोपी यात्री बिहार का निवासी है। बाबतपुर एयरपोर्ट पर देर शाम शारजाह से एयर इंडिया का विमान आईएक्स-184 विमानतल पर उतरा। यात्रियों के सामानों की रुटीन जांच चल रही थी।
तीन कैप्सूल में रख मलाशय में छुपा कर ला रहा था
जांच के दौरान कस्टम विभाग के अफसरों को एक यात्री पर शक हुआ। यात्री की गहनता से एक्सरे जांच में उसके प्राइवेट पार्ट मलाशय से कैप्सूल दिखे। इसके बाद यात्री के मलाशय से डॉक्टरों ने कैप्सूल में रखे सोने को निकाला। सोने का वजन 839.29 ग्राम है। पूछताछ में सामने आया कि यात्री युवक मजदूरी करने के लिए शारजाह गया था। वहां काम करने के वह बाद वापस आ रहा था। इसी दौरान तस्करों ने सोना वाराणसी पहुंचाने को कहा और बदले में वापसी का टिकट उसे दिया था। एयरपोर्ट के बाहर तस्करी गिरोह के सदस्य उससे सोना लेने के लिए आए थे। यात्री के पकड़े जाने के बाद वह फरार हो गए।
अक्सर ऐसा देखा जाता है कि तस्कर विदेशों में फंसे मजबूर मजदूरों को कैरियर के रूप में इस्तेमाल करते हैं। ये मजदूर ज्यादा पढ़े लिखे नहीं होते इसलिए इन्हें एयरपोर्ट पर की जाने वाली जांच की गहनता के विषय में भी मालूम नहीं होता। थोड़े से लालच में ये गरीब तस्करों के जाल में फंस जाते हैं और अपना तथा अपने परिवार का भविष्य बिगाड़ लेते हैं।