दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में केमिकल फैक्टरी में लगी भीषण से औद्योगिक क्षेत्र (Gaziabad Industrial Area) में हड़कम्प मच गया। आग साउथ साइड औद्योगिक क्षेत्र (Gaziabad Industrial Area) में स्थित एक केमिकल फैक्टरी में गुरुवार देर रात 3:30 बजे लगी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलने पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश में जुटी गईं। आग की लपटें इतनी भीषण थी इसका अंदाजा ऐसे लगाया जा सकता है की सुबह 9 बजे तक आग पूरी तरह से नहीं बुझाई जा सकी है जबकि इसमें गाजियाबाद के साथ-साथ मेरठ, हापुड़ और नोएडा की फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी रेस्क्यू में लगाई गईं हैं। फायर ब्रिगेड अधिकारियों को कहना है कि अभी 80% आग बुझा ली गई है और अभी पूरी तरह बुझने में दो से ढाई घंटे का समय और लगेगा।
बता दें प्रेम इंडस्ट्रीज के नाम से साउथ साइड औद्योगिक क्षेत्र (Gaziabad Industrial Area) में एक केमिकल फैक्टरी है। जिसमे देर रात आग लग गई। गाजियाबाद के अग्निशमन अधिकारी ने बताया कि सुबह तड़के करीब 3:30 बजे उन्हें सूचना मिली कि केमिकल फैक्ट्री में आग लग गई है। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू करने की कोशिश की, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि साहिबाबाद और लोनी से दमकल की गाड़ियां मांगनी पड़ी, लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका। जिसके बाद मेरठ, हापुड़ और नोएडा से भी दमकल की गाड़ियां मांगनी पड़ी। फैक्ट्री में अंदर घुसने के लिए काफी संकरा रास्ता था। जिसके चलते जेसीबी बुलाकर दीवार तोड़नी पड़ी और आग बुझाने का काम किया गया।
डिस्ट्रिक्ट फायर ऑफिसर ने बताया कि फिलहाल आग बुझाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि आग लगने से किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है। आग से फैक्ट्री स्वामी को करोड़ों रुपये का नुकसान हो सकता है ऐसा अनुमान है। वहीं पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगा रही है। इस दौरान पूरे औद्योगिक क्षेत्र में हड़कंप मचा गया है।
ये भी पढ़ें : UP News: कश्मीर और झांसी के छात्रों में पथराव, नवोदय विद्यालय के हॉस्टल में जमकर बवाल