सोशल मीडिया पर इस वक्त लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी हाफिज़ सईद के बेटे कमालुद्दीन सईद की हत्या की ख़बर खूब वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज़ सईद के लापता बेटे कमालुद्दीन की पाकिस्तान में अज्ञात लोगों ने हत्या कर दी है। तमाम ऐसे दावे किए जा रहे हैं कि कमालुद्दीन का शव पाकिस्तान के पेशावर में मिला है। हालांकि हमारा चैनल लाइव यूपी टुडे इस ख़बर की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- जालौन: 8 महीने की गर्भवती महिला की उसके ही घर में हत्या, आरोपी पति राजेंद्र फरार
कमालुद्दीन सईद,, 26/11 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड और आतंकवादी हाफिज़ सईद के बेटों में से एक है। सोशल मीडिया पर ऐसी भी रिपोर्ट्स आ रही हैं कि पाकिस्तान के जेहादी समूहों में कमालुद्दीन सईद की सलामती के लिए दुआएं की जा रही हैं। बताया जा रहा है कि हाफिज़ सईद का बेटा कमालुद्दीन सईद 26 सितंबर से गायब है और अबतक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। कहा जा रहा है कि पेशावर में उसे आखिरी बार देखा गया था। सूत्रों के मुताबिक कमालुद्दीन को कुछ बदमाश एक कार में लेकर कहीं गए थे। ख़बर ये भी है कि इंटेलिजेंस एजेंसी आईएसआई भी उसका कुछ पता नहीं लगा पाई है।
सूत्रों की तरफ से बताया जा रहा है कि कमालुद्दीन को कुछ लोग कार में लेकर कहीं चले गए थे। उसकी गुमशुदगी की ख़बर से आईएसआई में हड़कंप मच हुआ था। कहा तो यहां तक जा रहा है कि बेटे के गायब होने के बाद से हाफिज़ सईद का भी बुरा हाल है। पाकिस्तान की मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कमालुउद्दीन को तीन लोग अपने साथ लेकर कहीं गए थे। जून 2021 में हाफिज़ के लाहौर के जौहर शहर में स्थित घर के बाहर एक ब्लास्ट हुआ था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई थी। मार्च, 2023 में पाकिस्तान की एक आतंकवाद विरोधी अदालत ने लाहौर में तीन लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।