लखनऊ में 3 अक्टूबर को आयोजित होने वाले ITI रोजगार मेले में 10 हजार से ज्यादा छात्र-छात्राओं को रोजगार मिलेगा। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि लखनऊ में 3 अक्टूबर को वृहद रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस रोजगार मेले में 73 कंपनियों के प्रतिनिधियों द्वारा 10,039 पदों पर चयन किया जाएगा।
ये भी पढ़ें- आने वाले पर्वों को देखते हुए यूपी के ऊर्जा मंत्री का निर्देश- ‘उपभोक्ताओं को मिले निर्बाध बिजली’
ट्रेनिंग, काउंसिलिंग एंड प्लेसमेन्ट ऑफिसर एम.ए.खां ने बताया कि हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, आईटीआई, कौशल विकास प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, स्नातक, बीटेक या बीबीए, बीसीए, एमबीए उत्तीर्ण एवं 18 से 45 वर्ष की उम्र वाले ही इस रोजगार मेले में भाग ले सकेंगे। कंपनियों द्वारा वेतन 8,000 से 45,000 रुपए प्रति माह एवं अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। रोजगार मेले में पुरूष व महिला दोनों अभ्यर्थी प्रतिभाग कर सकते हैं। रोजगार मेले का आयोजन लखनऊ में अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में होगा।
रोजगार मेले में आएंगी ये कंपनियां
टाटा मोटर्स लि.- लखनऊ, हीरो मोटोकॉर्प लि.- नीमराना, राजस्थान, फुरुकावा मिंडा इलेक्ट्रिक प्रा. लि.- बावल, हरियाणा, जय भारत मारुती- अहमदाबाद, गुजरात, लावा इंटरनेशनल लि.- नोएडा, याजाकी इंडिया लि.- बैंगलोर, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि.- हमीरपुर, स्विगी जोमैटो- लखनऊ, सीएनएच इंडस्ट्रियल प्रा. लि. (न्यू हॉलैंड)-नोएडा, मिकी फोन प्रा. लि.- ग्रेटर नोएडा, अल्फासाइन टेक्नोलॉजी प्रा. लि.- लखनऊ, साई ऑटो कंपोनेंट्स प्रा. लि.- फरीदाबाद।
ईपीएल लि.- गुजरात, हिमाचल प्रदेश, नालागढ़, रॉकमैन इंडस्ट्रीज़ लिमिटेड- लुधियाना, पंजाब, इंड-स्फिंक्स लिमिटेड- लुधियाना, पंजाब, माइक्रोमैक्स मोबाइल (भगवती प्रोडक्ट्स लि.)- भिवाड़ी, राजस्थान, एयरटेल लि.- लखनऊ, सारथी मोटर्स लि.- लखनऊ, आलसेक टेक्नोलॉजी लि.- नोएडा, सहाना क्लोथिंग, तिरुपुर (तमिलनाडु), पेटीएम प्रा. लि.- ऑल यूपी, रेडिएंट पॉलिमर्स प्रा. लि.- अहमदाबाद, गुजरात, संवर्धन मोथरसन ऑटो कंपोनेंट्स- बावल, हरियाणा।
एलआरपी कैप्टिवेटर्स प्रा. लि.- नोएडा, यूके.बी. इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लि.- नोएडा, अमेज़न- अहमदाबाद (गुजरात), स्टाफएव टेक्नोलॉजी प्रा. लि.- लखनऊ, श्रीराम लाइफ इंश्योरेंस- लखनऊ, गोकुलदास एक्सपोर्ट्स लि.- बैंगलोर, वेलस्पन इंडिया प्रा. लि.- गुजरात, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस- लखनऊ, शाही एक्सपोर्ट- बैंगलोर, मदरसन सुमी सिस्टम इंडिया लि.- अहमदाबाद, गुजरात, सीबीएस सॉल्यूशन्स प्रा. लि.- ऑल यूपी, तायार इंडस्ट्रीज लि.- गुजरात के अलावा अन्य कंपनियां।