जालौन- जनपद में 58 लाख रुपये के गबन मामले में, मुरादाबाद और जालौन जनपद के डी.पी.आर.ओ. निलंबित किए गए हैं। जिलाधिकारी राजेश पांडे ने यह कार्रवाई जिला पंचायत राज विभाग में हुए भ्रष्टाचार को लेकर की है।
विभाग में 58 लाख रुपये के घोटाले का मामला सामने आया था। जालौन के तत्कालीन जिला पंचायत राज अधिकारी अवधेश सिंह व मुरादाबाद पंचायत राज अधिकारी अभय यादव को निलंबित किया गया है। विभागीय अधिकारियों द्वारा सरकारी धन के हेरफेर का मामला सामने आया था। इस पर जिलाधिकारी ने पूरे मामले में जांच कमेटी बनाई थी। कमेटी से मिली रिपोर्ट जिलाधिकारी ने शासन को भेजी थी। जांच रिपोर्ट के आधार पर कम्प्यूटर ऑपरेटर व सफाई कर्मी द्वारा 58 लाख 98 हजार रुपये का गबन पाया गया, जिसके बाद इस कार्रवाई को अमल में लाया गया है।
In case of embezzlement of Rs 58 lakh, DPRO of Moradabad