गाज़ियाबाद के साईं उपवन में युवती से छेड़छाड़ और अवैध वसूली के मामले में कॉन्स्टेबल दिगंबर को निलम्बित कर दिया गया है। युवती का आरोप है कि वह साईं उपवन में अपने मंगेतर के साथ घूमने आई थी। वह पार्क में बैठी थी, कि उक्त दो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ छेड़छाड़ की। उसे गलत तरीके से टच किया गया, जिसके बाद उसको धमकी दी गई। इतना ही नहीं युवती का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उससे एक हजार रुपए भी लिए।
ये भी पढ़ें- सीतापुर: नैमिषारण्य को 550 करोड़ से अधिक की सौगात, CM योगी ने किया लोकार्पण और शिलान्यास
युवती की ओर से बताया गया है कि 16 सितंबर को वह साईं उपवन में घूमने आई थी। उसके साथ उसका मंगेतर भी था, जो बुलंदशहर में रहता है। दोनों लोग साईं भवन में बैठे थे। तभी एक पीआरवी की बाइक वहां आकर रुकी, पुलिसकर्मी नीचे उतरे। उन्होंने आते ही मंगेतर को थप्पड़ मारा और जेल भेजने की धमकी देकर 10 हजार रुपये की मांग करने लगे। फिर पुलिसकर्मियों ने उसे गलत तरीके से छुआ। आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने युवती के ऊपर जबरदस्ती संबंध बनाने का दबाव भी डाला। इसके बाद उन लोगों ने एक हजार रुपए यूपीआई करवाया। तब जाके दोनों को छोड़ा।
इस संबंध में एसीपी ने बताया कि युवती ने पुलिस में शिकायत की थी जिसपर पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए अभियोग पंजीकृत किया। उन्होंने बताया कि घटना के बारे में अधिक जानकारी की गयी, तो पीआरवी-4757 पर तैनात दो पुलिसकर्मी, जिसमें एक कॉन्स्टेबल दिगंबर व एक होमगार्ड राकेश कुमार था। कॉन्स्टेबल को तत्काल निलंबित कर दिया गया, जबकि होमगार्ड के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई के लिए उसके विभाग से पत्राचार किया गया है। घटना में एक तीसरे व्यक्ति के बारे में भी बताया गया है, जिसके विषय में जानकारी करते हुए पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
पीड़िता बिसरख की रहने वाली है। उसका कहना है कि जब उसे गलत तरीके से छुआ गया, तो वे लोग डर गए थे, लेकिन पुलिसवाले नहीं माने। उन्हें तीन घंटे बाद एक हजार रुपए लेकर छोड़ा गया। पुलिसवालों ने उन दोनों का नाम, पता और नंबर भी लिया। किसी को कुछ बताने पर जेल भिजवाने की धमकी भी दी। 19 सितंबर को राकेश ने फिर फोन कर धमकी दी।