कानपुर- फीलखाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले संदिग्ध परिस्थितियों में घायल मदरसा छात्रा की 10 सितंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई। उसके परिजनों ने मदरसा संचालक समेत पांच लोगों पर बेटी के साथ दुष्कर्म और हत्या का आरोप लगाया है।
इस मामले में आरोपियों ने छात्रा का पोस्टमार्टम कराए बिना अंतिम संस्कार करा दिया। जबकि गुरुवार को परिजनों ने पुलिस से शिकायत की।
जानकारी के अनुसार कर्नलगंज के मजनूर की 15 वर्षीय बेटी फीलखाना के मदरसे से आलिमा (इंटर) की पढ़ाई कर रही थी। नौ जुलाई को मजनूर को मदरसे के लोगों ने सूचना दी कि बेटी छत से गिरकर घायल हो गई है। वह उसे लेकर एल.एल.आर. अस्पताल पहुंचे, जहां हालत गंभीर होने पर उसे चुन्नीगंज के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया। 10 सितंबर को छात्रा की मौत हो गई।
परिजनों ने आरोप लगाया कि मदरसा संचालक और साथियों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव को दफन करा दिया।
परिजनों ने पुलिस से शिकायत करते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जबकि फीलखाना थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह का कहना है कि अभी मामला संज्ञान में नहीं है, तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।