दिल्ली- दिल्ली पुलिस ने न्यूज़क्लिक नाम की न्यूज़ वेबसाइट पर UAPA के तहत कार्रवाई करते हुए छापेमारी की है। छापे के दौरान मोबाइल, हार्ड डिस्क एवं लैपटॉप जब्त किए गए। वर्ष 2021 में दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अवैध फंडिंग को लेकर मुकदमा दर्ज किया है। माना जा रहा है कि ये अवैध फंडिंग चीन की कम्पनियों द्वारा की गई है।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने कार्रवाई करते हुए दिल्ली एन.सी.आर. क्षेत्र के 30 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी की है। UAPA के तहत की गई इस कार्रवाई में आज सुबह एक साथ दिल्ली नोएडा और गाजियाबाद में कार्रवाई की गई, जिसमें कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया। इस दौरान कई इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस जैसे लैपटॉप मोबाइल फोन और हार्ड डिस्क आदि ज़ब्त किए गए। पुलिस की कार्रवाई के बाद तथाकथित पत्रकार अभिसार शर्मा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया जिसमें लिखा कि “पुलिस मेरा मोबाइल ले गई और लैपटॉप ले गई।
अब आपको न्यूज़क्लिक’ से जुड़े उन सभी पत्रकारों के नाम बता देते हैं जिनपर कार्रवाई की गई है। वर्तमान में 30 से अधिक स्थानों पर छापेमारी चल रही है।
दिल्ली पुलिस आज सुबह से जिन पत्रकारों के घर पर रेड डाल रही है, उनमें प्रमुख हैं
संजय राजौरा,
भाषा सिंह,
उर्मिलेश,
प्रबीर पुरकायस्थ,
अभिसार शर्मा,
औनिंद्यो चक्रवर्ती, और सोहेल हाशमी। इल सभी के
फ़ोन और लैपटॉप ज़ब्त किए गये हैं।
पुलिस का कहना है कि इनके विरुद्ध और साक्ष्य मिलने पर इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।