औरैया में डॉ भीमराव आंबेडकर के पास हनुमान जी की छोटी प्रतिमा रखकर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद काफी हंगामा हुआ, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक ईशु दोहरे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है।
ये भी पढ़ें- Aligarh Muslim University में छात्रों के दो गुटों में फायरिंग, तीन की हालत गंभीर
जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला फफूंद के गांव मुड़ेना रामदत्त का बताया जा रहा है। यहां एक युवक ईशु दोहरे ने माहौल खराब करने के मकसद से अपने फेसबुक अकाउंट से डॉ भीमराव आंबेडकर के पास हनुमान जी की एक छोटी से प्रतिमा रखकर उसे वायरल कर दिया, जिसके बाद बवाल खड़ा हो गया। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होती ही हिन्दू संगठन के लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और युवक को पकड़कर थाने ले आई।
दरअसल मुड़ेना रामदत्त के रहने वाले ईशु दोहरे ने शनिवार की रात में अपने फेसबुक अकाउंट से डॉ. भीमराव आंबेडकर के नीचे हनुमान जी की छोटी सी प्रतिमा बनाते हुए उसमें ‘जय भीम नमों बुद्धाय’ लिख कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। फोटो वायरल होते ही हिन्दू संगठन के लोगों में आक्रोश फैल गया।
इस मामले की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष विनोद कुमार गांव पहुंचे और उन्होंने आरोपी की तलाश शुरू कर दी। काफी पड़ताल करने पर पुलिस ने रविवार को आरोपी युवक ईशु दोहरे को गिरफ्तार कर लिया। माहौल बिगाड़ने को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल की गई इस फोटो के कारण लोगों में काफी आक्रोश देखने को मिला।
इस सम्बंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि युवक ईशु दोहरे ने फेसबुक पर आपत्तिजनक फोटो डाल दी थी, जिस कारण उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल युवक ईशु दोहरे के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज करते हुए वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।