मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज मंगलवार को गोरखपुर दौरे पर हैं। सीएम योगी ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज में देवरिया खूनी संघर्ष मामले में घायल अनमोल दुबे से मुलाकात की और उसका हालचाल जाना। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टरों को अनमोल का बेहतर इलाज करने का निर्देश दिया।
गोरखपुर के बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने डॉक्टरों को सलाह देते हुए साफ शब्दों में कहा कि अनमोल के इलाज में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि अनमोल को बेहतर से बेहतर चिकित्सीय सुविधा दी जाए ताकि उसका अच्छी तरह से इलाज हो सके।
ये भी पढ़ें- फिरोज़ाबाद: बच्चे के कपड़े उतरवाकर खंभे से बांधकर पिटाई, शमीउद्दीन समेत 3 आरोपी हिरासत में
क्या है पूरा मामला ?
देवरिया के रूद्रपुर थाना क्षेत्र के फतेहपुर ग्राम पंचायत में सोमवार की सुबह जमीन विवाद में खूनी संघर्ष हुआ। लेड़हां टोला गांव के सत्य प्रकाश दुबे और गांव के ही अभयपुरा टोला निवासी प्रेमचंद यादव के बीच लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। दोनों परिवारों में लगातार झगड़े होते रहते थे। सोमवार की सुबह जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव की हत्या की खबर सामने आई। प्रेमचंद यादव की हत्या का जिम्मेदार सत्य प्रकाश दुबे को माना गया। प्रेमचंद यादव के परिजनों ने इस हत्याकांड का बदला लेने की ठानी। उन्होंने सत्य प्रकाश यादव के घर पर हमला बोल दिया।
प्रेमचंद यादव के परिजनों ने लाठी-डंडे, ईंट-पत्थर और बंदूकों के साथ हमला किया। सत्य प्रकाश दुबे के पड़ोसी जब तक कुछ समझ पाते, उनकी हत्या कर दी गई। इसके बाद हमलावरों ने सत्य प्रकाश दुबे की पत्नी, दो बच्चियों और दो बेटों को निशाना बनाया। इस हमले में सत्य प्रकाश दुबे के परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चे अनमोल की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना में सत्य प्रकाश दुबे के बड़े बेटे की भी हत्या कर दी गई, जिसका 2 अक्टूबर को जन्मदिन था। वहीं उनका छोटा बेटा अनमोल गंभीर रूप से घायल है, जिसका इलाज बाबा राघवदास मेडिकल कॉलेज में चल रहा है।