Lucknow News: लखनऊ के गोमती नगर स्थित समिट बिल्डिंग में नशेबाजों ने रविवार रात शराब न देने पर हंगामा कर दिया। जिसके बाद बार वालों ने पुलिस को सूचना दी, तो मौके पर पहुंचकर पुलिस बल ने सभी बार का म्यूजिक बंद कराया और बिल्डिंग को खाली कराने लगे। जिसके बाद तमाम लोग गाली-गलौज करते हुए बाहर निकले। मुख्य गेट पर कुछ लड़कों ने विरोध में जय श्री राम के नारे लगाएं। उन्हें किसी तरह से पुलिसकर्मियों ने खदेड़ा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। हालांकि पुलिस धार्मिक नारें लगाएं जाने से इनकार कर रही है।
शराब के नशे में लगाएं जय श्री राम के नारे
गोमती नगर के समिट बिल्डिंग स्थित बार का वीडियो सोमवार को वायरल हुआ, जिसमें नशे में हंगामा करते नजर आ रहे हैं। बताया गया कि रविवार रात 12 बजे के बाद बार में युवक युवतियां शराब मांग रहे थे। चूंकि ड्राई डे की शुरुआत हो गई थी, इसलिए बार वालों ने शराब देने से मना कर दिया। इस बात को लेकर युवक युवतियां भड़क गए और हंगामा कर गाली गलौज करने लगे। जिसकी सूचना पर एसीपी विभूतिखंड पुलिस बल के साथ मौके पर समिट बिल्डिंग में पहुंचे। उन्होंने करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद हंगामा खत्म करवा करके बार खाली करवाएं। जिसके बाद मुख्य गेट पर कुछ लोग शराब के नशे में जय श्री राम के नारे लगाने गए। जिन्हें किसी तरह से पुलिसकर्मियों ने वहां से खदेड़ा करके भगाया।
समिट बिल्डिंग में आएं दिन होता हंगामा
गोमती नगर स्थित समिट बिल्डिंग में लगातार विवाद हो रहे हैं। पांच दिन पहले फर्जी कैफे के मैनेजर का सिर फोड़ दिया गया था। बीते शुक्रवार को युवतियों ने हंगामा कर तोड़फोड़ की थी। जिसका वीडियों भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। जिस मामले में पुलिस ने बार से सीसीटीवी फुटेज जुटाए हैं। अब उन युवतियों की तलाश शुरू कर दी है। जिस वीडियों में दो युवतियां दिख रही हैं। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। वहीं रविवार देर रात फिर से समिट बिल्डिंग में हंगामा व विवाद हो गया। जिसके मुख्य गेट पर कुछ लोग शराब के नशे में जय श्री राम के नारे लगाने गए। जिन्हें किसी तरह से पुलिसकर्मियों ने वहां से खदेड़ा करके भगाया। हालांकि पुलिस धार्मिक नारें लगाएं जाने से इनकार कर रही है।
ये भी पढ़े: श्रावस्ती में पांच गोवंश तस्करों के लगी गोली, बुलेट प्रूफ ने बचाई पुलिसकर्मियों की जान