वर्ल्ड बैंक (World बैंक) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 में भारत की अर्थव्यवस्था के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) के अनुमान को 6.3 फीसदी पर बरकरार रखा है। विश्व बैंक ने मंगलवार को जारी भारत विकास अद्यतन रिपोर्ट में यह अनुमान जताया है। वर्ल्ड बैंक (World Bank) की ओर से जारी ताजा भारत विकास अद्यतन रिपोर्ट के मुताबिक चुनौतीपूर्ण वैश्विक माहौल की पृष्ठभूमि में भारत लगातार लचीलापन दिखा रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि भारतीय अर्थव्यवस्था निवेश और घरेलू मांग के दम पर चालू वित्त वर्ष 2023-24 में 6.3 फीसदी की दर से बढ़ेगी।
रिपोर्ट के मुताबिक खपत में कमी के कारण धीमी आय वृद्धि का असर भारत की सकल घरेलू उत्पाद (GDP) पर पड़ेगा। हालांकि, वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने कहा कि निवेश और घरेलू मांग के दम पर भारतीय अर्थव्यवस्था आगे बढ़ेगी। इससे पहले विश्व बैंक ने अप्रैल में चालू वित्त वर्ष के लिए भारत की आर्थिक वृद्धि दर का अनुमान 6.6 फीसदी से घटाकर 6.3 फीसदी कर दिया था।
ग्रोथ रेट 6.4 प्रतिशत और 6.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद
वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने अपनी इस नई रिपोर्ट में कहा है कि अगले दो वर्षों के दौरान भारतीय अर्थव्यवस्था का ग्रोथ रेट 6.4 प्रतिशत और 6.5 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। बता दें, वर्ल्ड बैंक (World Bank) ने नई रिपोर्ट में अनुमान जताया है कि नौकरी पेशा से जुड़े कार्य की मजबूती कायम रहेगी। और यह सेक्टर 7.4 प्रतिशत की तेजी के साथ आगे बढ़ सकता है। वहीं, भारत में इस वर्ष मानसून बीते 5 सालों में के मुकाबले कमजोर रहा है। जिसकी वजह से कृषि क्षेत्र पर इसका बुरा प्रभाव पड़ने की उम्मीद है। बीते कुछ महीनों के दौरान खाद्य महंगाई में तेजी देखने को मिली है। लेकिन वर्ल्ड बैंक को भरोसा है कि आने वाले कुछ महीनों में इसमें गिरावट आएगी।
पहली तिमाही में 7.8% थी इंडिया की ग्रोथ रेट
वर्ल्ड बैंक (World Bank) की रिपोर्ट भारत की पहली तिमाही के आंकड़ें जारी होने के बाद सामने आए हैं। भारत सरकार के अनुसार मौजूदा फाइनेंशियल ईयर के फर्स्ट क्वाटर में भारतीय अर्थव्यवस्था 7.8 प्रतिशत की रफ्तार से आगे बढ़ रही थी। जोकि अर्थशास्त्रियों के अनुमान 7.7 प्रतिशत से अधिक था। हालांकि, यह रिजर्व बैंक के अनुमान 8 प्रतिशत से कम था। बता दें, वर्ल्ड बैंक (World Bank) की नई रिपोर्ट में जो अनुमान इंडियन इकॉनमी को लेकर जताया गया है वो रिजर्व बैंक के अनुमान से 20 बेसिस प्वाइंट कम है।
ये भी पढ़ें : CM योगी का मुरीद हुआ ब्रिटेन; ‘UP में सुदृढ़ कानून व्यवस्था से आई शांति’ ब्रिटेन के सांसद ने पत्र लिखकर की तारीफ