सोशल मीडिया पर CM योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता में हर नए दिन के साथ बढ़ोतरी हो रही है। अभी हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर 2.5 करोड़ फॉलोअर्स का आंकड़ा पार करने के बाद अब CM योगी ने Instagram पर फॉलोअर्स की संख्या में नया रिकॉर्ड बनाया है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram पर CM योगी के फॉलोअर्स की संख्या 7 मिलियन यानि 70 लाख का आंकड़ा पार कर गई है। फॉलोअर्स की इस संख्या को पार करने वाले मुख्यमंत्री योगी तीसरे भारतीय राजनेता हैं। उनसे पहले सिर्फ PM मोदी (7.97 करोड़) और गृहमंत्री अमित शाह (78 लाख) ही इस आंकड़े को पार कर सके हैं।
गौरतलब है कि देश के सबसे बड़े आबादी वाले प्रदेश उत्तर प्रदेश में 2017 में सरकार बनने के बाद CM योगी ने जिस तरह प्रदेश में विकास और सुशासन के साथ-साथ कानून और व्यवस्था में व्यापक सुधार किए, उससे उनकी लोकप्रियता नए मुकाम पर पहुंच गई है।
हर पोस्ट को मिल रहा लोगों का प्यार
Instagram पर @myogi_aditynath नाम से सक्रिय मुख्यमंत्री योगी ने मार्च 2015 में अकाउंट बनाया था। सोशल मीडिया पर उनकी प्रोफाइल काफी सक्रिय है। 2015 से लेकर अब तक योगी Instagram अकाउंट पर 3,273 पोस्ट कर चुके हैं।
सोशल मीडिया पर सबसे सक्रिय मुख्यमंत्री के रूप में बनी पहचान
सोशल मीडिया पर CM योगी की गिनती सबसे सक्रिय मुख्यमंत्री और राजनेता के रूप में होती है। हाल ही में CM योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर 2.5 करोड़ फॉलोअर्स के आंकड़े को पार कर लोकप्रियता का नया कीर्तिमान बनाया था। X पर फिलहाल योगी के 2.62 करोड़ फॉलोअर्स हो गए हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी सक्रिय हैं। KOO एप पर भी उनके फॉलोअर्स की संख्या 68 लाख है और इस प्लेटफॉर्म पर वह फॉलोअर्स के मामले में सबसे ऊपर हैं। हाल ही में मुख्यमंत्री योगी ने WHATSAPP CHANNEL पर भी एंट्री की है, जिसमें करीब 03 लाख (2.94 लाख) फॉलोअर्स जुड़ चुके हैं।
ये भी पढ़ें : CM योगी का मुरीद हुआ ब्रिटेन; ‘UP में सुदृढ़ कानून व्यवस्था से आई शांति’ ब्रिटेन के सांसद ने पत्र लिखकर की तारीफ