Honey Trap: बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र में रिटायर्ड सैन्य अफसर से आईपीएस अफसर बनकर 2.30 लाख रुपये की ठगी के बाद हनीट्रैप गैंग ने कोतवाली थाना क्षेत्र में रहने वाले किराना व्यापारी को जाल में फंसाया है। व्यापारी से ठगी क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर बनकर अश्लील वीडियो डिलीट कराने व मामले को रफा-दफा करने के नाम पर की गई। जिस ठगी के बाद में व्यापारी ने मामले की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई है।
हनीट्रैप में फंसाकर व्यापारी से रुपये की ठगी
कोतवाली के बिहारीपुर मेमरान निवासी व्यापारी की कोतवाली क्षेत्र में किराना दुकान है। उसने बताया कि फेसबुक पर एक लड़की की एक फ्रेंड रिक्वेस्ट आई थी। उन्होंने फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली। इसके कुछ देर के बाद मैसेंजर पर मैसेज आया। इसका जबाव नहीं दिया। तो कुछ देर बाद मैसेंजर पर वीडियो कॉल आई। तो कॉल रिसीव करते ही दूसरी ओर नग्न अवस्था में महिला अश्लील हरकतें कर रही थीं। इस पर उन्होंने कॉल कट कर दी। इसके कुछ देर बाद उनके व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया। जिसमें अश्लील वीडियो यू-ट्यूब, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपलोड करने की धमकी थी। उनसे साथ ही 30,000 रुपये की मांग की गई।
एसएसपी से की हनीट्रैप में फंसे व्यापारी ने शिकायत
जिस रुपये को दिए गए एक नंबर पर व्यापारी ने भेज दिया। इसके बाद व्यापारी के पास एक अज्ञात नंबर से फोन कॉल आई। जिस कॉल करने वाले ने खुद को साइबर क्राइम ब्रांच का इंस्पेक्टर बताते हुए कहा कि आपका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया है। उसने वीडियो डिलीट कराने के लिए प्रक्रिया बताई। उसने साथ ही एक फोन नंबर देकर 21,500 रुपये घूस ट्रांसफर करने के लिए कहा। वो रुपये भेजने के बाद व्यापारी को बार-बार रुपये मांगे जाने पर ठगी का अहसास हुआ। तो पीड़ित व्यापारी ने पूरे मामले की शिकायत एसएसपी से की। एसएसपी के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
ये भी पढ़े: आगरा में घर पर पत्थर फेंकने की शिकायत लेकर पहुंचे जीजा-साले को मारी गोली, हालत गंभीर