उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 04 अक्टूबर यानि कल बुधवार को बस्ती जिले के दौरे पर रहेंगे। इसके लिए जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री के दौरे को सफल बनाने की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौंप दी है।
मुख्यमंत्री योगी दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन में हेलिकॉप्टर से उतरेंगे। मंडलायुक्त सभागार में जनप्रतिनिधियों और विशिष्ट लोगों से मुलाकात के बाद सीएम योगी विकास कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक में सिद्धार्थनगर और संतकबीरनगर के अधिकारी वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे।
ये भी पढ़ें- लखनऊ: एक हजार कार्यकर्ताओं के साथ सपा नेता दिनेश यादव ने थामा कांग्रेस का दामन
बस्ती के जिलाधिकारी अंद्रा वामसी ने बताया कि सर्किट हाउस में कुछ देर ठहरने के बाद मुख्यमंत्री महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण करेंगे। कॉलेज का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री स्टेशन रोड स्थित आर्य समाज के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी।
उन्होंने मुख्यमंत्री के आवागमन के रास्तों की मरम्मत कराने, साफ-सफाई कराने का पीडब्ल्यूडी तथा नगरपालिका को निर्देश दिया। उन्होंने पुलिस विभाग को सुरक्षा एवं ट्रैफिक नियंत्रण संबंधी दायित्व सौंपा है। साथ ही, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को निर्देशित किया कि छुट्टा पशुओं को गोशालाओं में सुरक्षित रखवायें।
बुधवार 4 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 4 दिवसीय स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने आ रहे हैं। मुख्यमंत्री योगी कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद वैदिक धर्म पर प्रकाश डालेंगे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में रचितांजली नामक पुस्तक का विमोचन भी शामिल है। चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन 7 अक्टूबर शनिवार को होगा।