Prayagraj- प्रयागराज में मंगलवार को शौर्य जागरण यात्रा का भव्य स्वागत किया गया। युवा पीढ़ी को अपने गौरव पूर्ण इतिहास और वर्तमान से परिचित कराने तथा सनातनी संस्कारों को जगाने के उद्देश्य से (VHP) विश्व हिन्दू परिषद् (विहिप) एवं बजरंग दल (Bajrang Dal) की ओर से निकाली जा रही शौर्य जागरण यात्रा मंगलवार को प्रयागराज पहुंची, जहां उसका भव्य स्वागत किया गया।
विहिप मीडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव ने बताया कि यह यात्रा 30 सितम्बर को रेणुकूट से निकाली गई थी, जो मिर्जापुर होते हुए आज मध्यम बारिश के बीच प्रयागराज पहुंची। यात्रा में शामिल सदस्यों ने आजाद पार्क पहुंच कर बलिदानी चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया। तत्पश्चात् श्रीराम वाटिका में जनसभा की गयी।
यात्रा प्रयागराज से निकलकर चित्रकूट के लिए रवाना होगी। कई जनपदों से होते हुए वाराणसी में 10 अक्टूबर को शौर्य जागरण यात्रा का समापन किया जाएगा। बजरंग दल एवं विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने बताया कि सभी जगह यात्रा को भरपूर समर्थन मिल रहा है। हिंदू युवा उत्साह के साथ यात्रा में सम्मिलित हो रहे हैं।
इसे भी पढ़ें- Ayodhya: राम मंदिर आंदोलन में बलिदान हुए कारसेवकों की आत्मा की शांति के लिए अनुष्ठान शुरू
जनसभा को सम्बोधित करते हुए पदाधिकारियों ने बताया कि शौर्य जागरण यात्रा का उद्देश्य हिन्दू समाज को संगठित कर अजेय शक्ति का निर्माण करना है। हिन्दू धर्म का विरोध करने वालों की कुत्सित मंशा के विषय में हिंदू समाज को चेतावनी देना एवं उन्हें ऐसी ताकतों से लड़ने के लिए तैयार करना और अन्य धर्मों के लोगों को हिन्दू धर्म में वापस लाना इस यात्रा का उद्देश्य है।
बता दें कि विश्व हिन्दू परिषद् की “शौर्य जागरण“ यात्रा का शुभारम्भ 30 सितम्बर से पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के चारों प्रान्तों से हुई। अवध प्रान्त की यात्रा का शुभारम्भ अयोध्या से, कानपुर प्रान्त की यात्रा का शुभारम्भ झांसी से, काशी प्रान्त की शौर्य जागरण यात्रा का शुभारम्भ रेनूकूट से तथा गोरक्ष प्रान्त की यात्रा का शुभारम्भ मखौड़ा धाम से शुरू हुआ है।