सोनभद्र में एक कुएं में लगे पंप को निकालने गए दो सगे भाईयों समेत 3 लोगों की जहरीली गैस के कारण दम घुटने से मौत हो गई। जिस समय ये लोग कुएं में उतरे थे, उस समय वहां जहरीली गैस का रिसाव हो रहा था, जिस कारण तीनों ने दम तोड़ दिया। आनन-फानन में तीनों लोगों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें- फिरोज़ाबाद: अवैध कब्जा हटाने गई राजस्व-पुलिस टीम पर हमला, एक की मौत, दो महिला पुलिसकर्मी घायल
रायपुर थाना क्षेत्र में बुधवार की सुबह करीब साढ़े 6 बजे बिजवार गांव के रहने वाले सूर्य प्रकाश अपने घर के पास स्थित एक कुएं में लगे पंप को निकालने के लिए उसमें उतरा था। पंप निकालते समय वहां जहरीली गैस का रिसाव होने लगा, जिससे उसका दम घुटने लगा और वह छटपटाने लगा। छोटे भाई को छटपटाते हुए देखकर उसका बड़ा भाई दीपक भी उसे बचाने के लिए कुएं में उतरा, लेकिन वह भी जहरीली गैस के कारण छटपटाने लगा। गांव में चीख-पुकार मचने पर उनका पड़ोसी मित्र बलवन्त भी दोनों भाईयों को बचाने के लिए कुएं में उतरा, लेकिन वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया।
तीनों को पानी में दम घुटता हुआ देखकर पूरे गांव में हड़कंप मच गया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कुएं में कांटा फेंककर तीनों लोगों को बाहर निकाला और उन्हें इलाज के लिए पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया। वहां के डॉक्टरों ने तीनों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाने के लिए रेफर किया।
जब परिजन उन्हें जिला अस्पताल ले गए, तो वहां के डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मृतकों के परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुआवज़े की मांग करते हुए सड़क जाम कर दी। फिलहाल मौके पर तीन थानों की फोर्स, पुलिस क्षेत्राधिकारी व अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं।