बिहार में जातिगत जनगणना (Caste Census) के आंकड़े जारी होने के बाद उत्तर प्रदेश में भी इसकी मांग होने लगी है। उत्तर प्रदेश में BJP की सहयोगी पार्टी अपना दल (S) और सुभासपा के बाद निषाद पार्टी ने भी जातिगत जनगणना (Caste Census) कराये जाने की मांग की है।
निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री डाॅ. संजय निषाद ने देश में जातिगत जनगणना (Caste Census) कराये जाने की मांग की है। डाॅ. संजय निषाद ने बुधवार को लखनऊ में कहा कि हम लगातार आरक्षण की मांग कर रहे हैं। निषाद समाज नाराज हुआ तो भाजपा का नुकसान होगा। महिलाओं को आरक्षण तो निषाद समाज को आरक्षण क्यों नहीं ?
निषाद पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि पिछली सरकार अपराधियों को संरक्षण देती है। वर्तमान की उत्तर प्रदेश सरकार अपराधियों पर कार्रवाई कर रही है। पहले भ्रष्टाचारियों को छूट थी। इस समय भ्रष्टाचारियों के खिलाफ अभियान चल रहा है।
केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी कर चुकी हैं मांग
विगत दिनों केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल प्रधानमंत्री के दौरे से पूर्व वाराणसी दौरे पर पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात चीत करते हुए कहा था कि अपना दल (S) शुरू से ही जाति जनगणना (Caste Census) के पक्ष में रही है और यह होना चाहिए। 2011 के बाद देश में जनगणना नहीं हुई है लेकिन आने वाले समय में जनगणना जरूर होगी और इस विषय पर केंद्र सरकार को फैसला लेना है। आधिकारिक पुष्टि के बाद ही जाति जनगणना (Caste Census) के बारे में पता चलेगा, वैसे जाति जनगणना होगी या नहीं, यह हमारी सरकार को तय करना है।
मायावती ने भी X पर पोस्ट कर की है मांग
बिहार में जातिगत जनगणना (Caste Census) के आंकड़े सार्वजनिक होने पर बसपा प्रमुख मायावती ने भी केंद्र की मोदी सरकार से जातिगत जनगणना (Caste Census) देश भर में कराने की मांग की है।
संबंधित खबर : मायावती बोलीं ‘केंद्र सरकार राष्ट्रीय स्तर पर कराए जातीय जनगणना’