लखनऊ- आबकारी विभाग को सितम्बर माह में 3175.38 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। इसी अवधि में पिछले वर्ष वर्ष के सितम्बर माह में 2536.38 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ था। जो गत वर्ष के सापेक्ष 25.19 प्रतिशत अधिक है। आबकारी एवं मद्य निषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने बुधवार को विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान ये आंकड़े प्रस्तुत किए। (Excise Department Of Uttar Pradesh)
उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए आबकारी विभाग का राजस्व लक्ष्य 58 हजार करोड़ रुपये निर्धारित किया गया है। वर्ष 2023-24 में माह अप्रैल, 2023 से सितम्बर, 2023 तक प्रदेश में गत वर्ष 2022-23 में प्राप्त 18509.46 करोड़ रुपये के सापेक्ष 20148.56 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया गया। जो कि गत वर्ष के सापेक्ष 8.86 प्रतिशत अधिक है।
आबकारी विभाग नकली शराब के उत्पादन पर पूरी तरह से नकेल कस चुका है और पिछले वित्तीय वर्ष में अवैध शराब के सेवन से अप्रिय घटना नहीं हुई है। आबकारी पुलिस और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से विशेष अवसरों एवं त्योहारों के अवसर पर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाते हैं। इसके अंतर्गत अवैध शराब के निर्माण बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध माह सितम्बर में कुल 72528 छापे मारे गये। इसमें 8361 अभियोग दर्ज करते हुए 2.27 लाख लीटर अवैध मदिरा बरामद की गई। इस कार्यवाही में 2524 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया और इसमें से 976 व्यक्तियों को जेल भेजा गया। अवैध मदिरा की तस्करी में संलिप्त 34 वाहनों को जब्त किया गया।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार का उपहार: प्रदेश में 11.74 लाख वरिष्ठ नागरिकों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड
उन्होंने बताया कि इस वर्ष 2023-24 में माह अप्रैल से सितम्बर तक अवैध शराब के निर्माण, बिक्री एवं तस्करी के विरुद्ध कुल 434047 छापे मारे गये। जिसमें 49940 अभियोग पंजीकृत करते हुए 13.57 लाख लीटर अवैध मदिरा बरामद की गयी। इस कार्रवाई में 15340 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 5548 व्यक्तियों को जेल भेजा गया और इसमें संलिप्त 179 वाहनों को जब्त किया गया। सितम्बर महीने तक प्रदेश में लगभग 94.82 करोड़ लीटर एथेनॉल का उत्पादन हुआ है। जबकि पिछले वर्ष सितम्बर तक 70.27 करोड़ लीटर एथेनाल का उत्पादन हुआ था। इस प्रकार आबकारी विभाग द्वारा इस वर्ष लगभग 35 प्रतिशत अधिक एथेनॉल का उत्पादन किया गया है।
Excise profit of Rs 3175.38 crore in September