UP News: यूपी में सड़कों पर छुट्टा घूमने वालों गोवंशों को गो आश्रय स्थलों पर संरक्षित करने के लिए तीन महीने का समय दिया गया है। मुख्य सचिव ने निर्देश दिया कि एक भी निराश्रित गोवंश खुले स्थान पर विचरण करते हुए नहीं दिखना चाहिए। मुख्य सचिव ने बुधवार को मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। जिसमें उन्होंने विशेष अभियान चलाकर तीन महीने में शत-प्रतिशत गोवंश को गोआश्रय स्थलों में संरक्षित करने के निर्देश दिए है।
मुख्य सचिव ने जनप्रतिनिधियों के प्रति शिष्टाचार एवं प्रोटोकॉल के सम्बन्ध में जारी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन कराने के निर्देश दिए। उन्होंने आगे कहा कि पराली जलाने की घटनाओं की सैटेलाइट द्वारा मॉनीटरिंग की जा रही है। किसानों को जागरूक करें साथ ही पराली जलने की घटना संज्ञान में आने पर सख्ती बरतें और जुर्माना लगाएं।
ये भी पढ़े: कानपुर में महिला लेखपाल को एंटी करप्शन टीम ने किया गिरफ्तार, आवेदन के बाद भी नहीं कर रही थी काम
मुख्य सचिव ने अभियान चलाकर आगामी 15 अक्टूबर तक पीएम किसान सम्मान निधि के अवशेष पात्र लाभार्थियों का लैण्ड व आधार सीडिंग तथा ई-केवाईसी का कार्य पूर्ण कराने की बात कहीं है। उन्होंने साथ में अफसरों को भूमि सम्बन्धी वादों को अभियान चलाकर निस्तारित करने के निर्देश दिए।
उन्होंने ने ई-खसरा पड़ताल में 82 प्रतिशत प्लाट्स सर्वे का कार्य पूर्ण हुआ है। 7 अक्तूबर तक सर्वे का कार्य हर हाल में पूरा कराने के अधिकारियों को निर्देश दिए है। उन्होंने ने अरहर, उरद और मसूर दालों का निर्धारित मात्रा से अधिक स्टॉक करने वाले विक्रेताओं पर सख्त कार्रवाई की जाएं।
मुख्य सचिव ने लंपी स्किन डिजीज से रोकथाम के लिए आगामी 31 अक्टूबर तक टीकाकरण का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराएं। उन्होंने साथ ही मुख्यमंत्री अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम का व्यापक प्रचार-प्रसार कर अधिकाधिक युवाओं को लाभान्वित कराने की बात कही है।