बहराइच (Bahraich)- जिले के कैसरगंज कस्बे में बढ़ रहे अतिक्रमण की समस्या से निजात दिलाने के लिए बुधवार को प्रशासन एवं नगर पंचायत की संयुक्त टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत कार्रवाई शुरू की। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। अधिकारियों के साथ चल रहे बुलडोजर ने जब आक्रमण को हटाना शुरू किया तो अफरा-तफरी मच गई। (Buldozer action)
एस.डी.एम. पंकज दीक्षित व अधिशासी अधिकारी शिवम द्विवेदी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में तहसील गेट के सामने से लेकर रामलीला मैदान तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया गया और नाले को अतिक्रमण से मुक्त कराया। अतिक्रमण हटाने के लिए की जा रही रही प्रक्रिया को लेकर व्यापार मंडल के अध्यक्ष रमेन्द्र देव सिंह व पूर्व प्रधान कौशलेंद्र चौधरी ने व्यापारियों के साथ जाकर एसडीएम से मुलाकात की तथा दो दिन का समय मांगा। एसडीएम ने व्यापारियों की मांगों को मानते हुए उन्हें 36 घन्टे का समय दिया है।
इसे भी पढ़ें- लंबे समय से गैरहाजिर 4 महिला डॉक्टरों पर डिप्टी CM ब्रजेश पाठक ने लिया बड़ा एक्शन, किया नौकरी से बर्खास्त
एसडीएम पंकज दीक्षित ने बताया कि कैसरगंज कस्बे को अतिक्रमण मुक्त कराया जाएगा। व्यापार मंडल ने समय मांगा है। अगर 36 घंटे के अंदर व्यापारियों ने स्वयं अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा। जिस व्यापारी की दुकान या प्रतिष्ठान पर कार्रवाई होगी उसका जिम्मेदार वह स्वयं होगा। प्रशासन के अतिक्रमण हटाने को लेकर की गई कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है।
ऐसे में अगर व्यापारी अपने द्वारा अतिक्रमित सड़क या सरकारी भूमि से स्वयं अपना अतिक्रमण नहीं हटाते और सरकार द्वारा की गई कार्रवाई में अतिक्रमण हटाया जाता है तो उसका खर्च भी अतिक्रमण करने वाले को ही देना होता है। कई बार यह खर्च स्वयं अतिक्रमण हटाने से बहुत अधिक होता है। इसलिए व्यापारी अपना अतिक्रमण स्वयं हटाने में जुट गए हैं।
बुलडोज़र कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक राजनाथ सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे, ताकि किसी तरह की अप्रिय घटना न हो।
Bulldozer ran on encroachment, SDM gave 36 hours time