लखनऊ- उत्तर प्रदेश सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण, वक्फ एवं एवं हज विभाग के राज्य मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने कहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए निरंतर काम कर रही है।
उन्होंने कहा कि सरकार अल्पसंख्यक वर्ग के छात्र-छात्राओं को समाज की मुख्य धारा में शामिल करने और उन्हें परंपरागत शिक्षा के साथ ही आधुनिक शिक्षा दिए जाने के लिए प्रतिबद्ध है। दानिश आजाद अंसारी ने कहा कि सरकार मदरसा शिक्षा को आधुनिक बनाने के लिए ईमानदारी से काम कर रही है। मदरसों के छात्र छात्राएं भी अब तकनीकी शिक्षा प्राप्त कर रोजगार के नवीन अवसरों के अनुरूप खुद को तैयार कर रहे हैं। सरकार के प्रयास से ही मदरसा शिक्षा में तेजी से सकारात्मक सुधार सभी को स्पष्ट दिखाई दे रहा है।
यह भी पढ़ें- योगी सरकार का उपहार: प्रदेश में 11.74 लाख वरिष्ठ नागरिकों के बनेंगे आयुष्मान कार्ड
उल्लेखनीय है कि उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि मदरसों के शैक्षणिक पाठ्यक्रम में आधुनिक शिक्षा का समावेश होना चाहिए। इसके लिए सरकार शीघ्र ही कार्ययोजना तैयार करेगी। उनका कहना था कि मदरसों में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को मुख्य धारा से जोड़ने के लिए उन्हें धार्मिक शिक्षा के साथ साथ गणित, विज्ञान, हिंदी और अंग्रेज़ी जैसे विषय भी पढ़ाए जाने चाहिए। जिससे उनके आत्मविश्वास में वृद्धि हो और वो नौकरी एवं रोज़गार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकें।
मुख्यमंत्री योगी के इस कदम का कई मुस्लिम उलेमाओं ने भी स्वागत किया था। सुन्नी धर्मगुरु और लखनऊ ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने भी मुख्यमंत्री योगी के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि सरकार के इस कदम से मुसलमानों को फायदा होगा। और ग़रीब तबके के मुसलमान जो अपने बच्चों को महंगे शिक्षण संस्थानों में नहीं भेज पाते उनके बच्चे भी अच्छी शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे।
Government working for the welfare of minorities