Lucknow- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार द्वारा उज्ज्वला योजना की सब्सिडी बढ़ाए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने इसे नवरात्रि से पहले मातृ शक्ति को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से दिया गया उपहार बताया। (PM UJJWALA YOJANA)
मुख्यमंत्री योगी ने केंद्र सरकार के इस निर्णय को अभिनंदनीय बताते हुए अपने सोशल नेटवर्किंग साइट एक्स के अकाउंट से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट किया। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि महिला कल्याण एवं गरीबों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में आज केंद्रीय कैबिनेट द्वारा ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना’ के अंतर्गत रसोई गैस पर सब्सिडी को 200 से बढ़ाकर 300 रुपये करने का निर्णय अभिनंदनीय है।
यह भी पढ़ें- तेलंगाना में गरजे PM मोदी; कॉंग्रेस की ‘जितनी आबादी उतना हक’ की सोच दक्षिण भारतीयों के साथ अन्याय
शारदीय नवरात्रि एवं विभिन्न पर्वों के पूर्व मातृशक्ति को यह उपहार प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का हार्दिक आभार। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पीएम उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सिलेंडर लेने वाले लोगों को बड़ी खुशखबरी दी है। सरकार ने उज्ज्वला योजना में मिलने वाले एलपीजी सिलेंडर पर सब्सिडी को बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया है। ये फैसला सरकार की ओर से कैबिनेट बैठक के दौरान लिया गया। इससे पहले उज्ज्वला योजना में एलपीजी सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिलती थी।
आपको बता दें कि उज्जवला योजना को मोदी सरकार की लोकप्रिय और सफलतम योजनाओं में से एक माना जा रहा है। इस योजना के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं को लकड़ी के चूल्हे पर खाना बनाने और उससे होने वाली समस्याओं से मुक्ति मिली।
माना जा रहा है कि इस सब्सिडी से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को बड़ा लाभ होगा। विशेष रूप से त्योहारों के सीज़न से पहले दी गई इस छूट से आम जन में खुशी का माहौल है। वहीं विरोधी इसे 2024 लोकसभा चुनाव से जोड़ कर देख रहे हैं।
Yogi praises decision to increase Ujjwala subsidy