Farrukhabad News: फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद में मौसेरी बहनें आपस में विवाह करने की जिद्द पर अड़ गईं है। इसका परिजनों के विरोध करने पर एक बहन ने पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। इसके बाद पुलिस के समझाने पर भी दोनों बहनें नहीं मानी। तो पुलिस दोनों युवतियों को कोतवाली ले आई है।
समलैंगिक विवाह के लिए भिड़ी युवतियां
मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र एक गांव निवासी 31 वर्ष की युवती व दूसरे गांव निवासी 26 वर्षीय मौसेरी बहन को आपस में 5 साल पहले प्रेम हो गया। इन दोनों बहनों के प्रेम के बारे में परिजन अंजान रहे। अब बुधवार को वह दोनों बहनें आपस में शादी करने की जिद्द को लेकर परिजनों से भिड़ गईं। तो गांव के लोग दरवाजे पर एकत्रित हो गए। समलैंगिक शादी की पहली घटना को सुनकर गांव के लोग भी अवाक थे। महिलाएं और पुरुष बदले समय को कोसते हुए दुहाई दे रहे थे। दोनों युवतियां 5 साल से साथ रहकर पढ़ाई कर रहीं है। इसी दौरान दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाई।
जुदा करने पर जान देने की कहीं बात
जब परिजनों ने समलैंगिक विवाह करने का विरोध किया। तो युवतियों ने पुलिस को सूचना देकर बुला लिया। जिसके बाद ताजपुर चौकी इंचार्ज सुनील मौके पर पहुंचे। उन्होंने दोनों से बातचीत करने के बाद दोनों परिवारों के लोगों से जानकारी ली। पुलिस और परिजनों के कई घंटे समझाने के बाद भी दोनों बहनें शादी करने की बात पर अड़ी रहीं। ऐसे में पुलिस दोनों को कोतवाली लेकर आई। जहां भी परिजनों दोनों को समझाने का प्रयास कर रहे है। वहां भी दोनों युवतियां साथ रहने की जिद पर अड़ी रही हैं। एक दूसरे से जबरदस्ती जुदा करने पर जान देने की बात कहती रही।
ये भी पढ़े: कुशीनगर में तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलटी, दो की मौत, तीन युवक घायल