लखनऊ- को-ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड की 50वीं वार्षिक बैठक में भाग लेने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचे भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है, उनके खिलाफ हमारी सरकार कार्रवाई कर रही है। जनता ने हमें इसीलिए तो चुना है।
भूपेन्द्र चौधरी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त समाज हमारे एजेंडे में है। हमारी सरकार उसी को आगे बढ़ाने पर काम कर रही है। भ्रष्टाचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। जनता ने भाजपा की सरकार बनायी है तो हमें भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर जनता के विश्वास पर खरा उतरना होगा। संजय सिंह का नाम लिये बिना उन्होंने कहा कि जो भ्रष्टाचार करेगा, तो उसकी जांच तो होगी ही और गिरफ्तारी भी होगी। भ्रष्टाचार करने वाली जांच एजेंसी अपना कार्य कर रही है। सरकार विकास के कार्यों को कर रही है। आगे भी विकास कार्य करती रहेगी।
इसे भी पढ़ें- मथुरा बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर मामला, इलाहाबाद हाईकोर्ट में अब शुक्रवार को होगी सुनवाई
उल्लेखनीय है कि बुधवार को दिल्ली से राज्यसभा सांसद और आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को शराब घोटाले में गिरफ्तार किया गया था। संजय सिंह को बुधवार को ईडी की छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया। आम आदमी पार्टी के दो बड़े नेता और केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया पहले से ही जेल में हैं। संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद अब खुद केजरीवाल पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है।
प्रकरण में सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एडिशनल सॉलिसिटर जनरल से पूछा कि जब शराब घोटाले में बेनिफिशियरी आम आदमी पार्टी है तो फिर आपने पार्टी को आरोपी क्यों नहीं बनाया। अब अगर प्रवर्तन निदेशालय शराब घोटाले में आम आदमी पार्टी को करता है तो ये अब तक का पहला मामला होगा जब किसी पार्टी को आरोपी बनाया गया हो। और खास तौर पर वो पार्टी जिसका जन्म ही भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए हुआ हो।
Action against who do corruption- Bhupendra Chaudhry