देश-दुनिया में विख्यात उत्तर प्रदेश के चित्रकूट धाम में दर्शन के लिए आने वाले पर्यटकों (Tourists) के लिए बड़ी खुशखबरी है। अगले माह के अंत तक यहां देवांगना घाटी के ऊपर टेबल टाप हेलीपोर्ट शुरू हो सकता है। इसकी तैयारी अपने अंतिम चरण में चल रही है। इसे अब केवल एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया AII की हरी झंडी की जरूरत है। हेलीपोर्ट शुरू होने के बाद बुंदेलखंड खासकर चित्रकूट में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह ने दी।
इस संबंध में उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने जानकारी दी कि धार्मिक स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों से भरे बुंदेलखंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। यहां का पर्यटन विकास सरकार की प्राथमिकता में है। बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे के उद्घाटन के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुंदेलखंड के पर्यटन विकास पर जोर दिया था। इसके बाद चित्रकूट में देवांगना घाटी के ऊपर टेबल टाप हेलीपोर्ट का निर्माण शुरू हुआ था। इस एयरपोर्ट के शुरू होने के बाद कामदगिरि पर्वत और अन्य पर्यटन स्थलों पर जाने के लिए काफी आसानी होगी। इस हेलीपोर्ट से 20 सीटर छोटे विमान उड़ सकेंगे। इससे पहले हवाई यात्रा करने के लिए लोगों को प्रयागराज और खजुराहो जाना पड़ता था। यहां से बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे की दूरी 30 किलोमीटर है।
पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि यूपी में टुरिज्म को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। देश विदेश से प्रदेश की कनेक्टिविटी जितनी बेहतर रहेगी, पर्यटकों (Tourists) को उतनी ही सुगमता होगी। इसलिए कनेक्टिविटी पर बल दिया जा रहा है। चित्रकूट में हेलीपोर्ट बनने के बाद न केवल चित्रकूट बल्कि बुंदेलखंड के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि पर्यटन विभाग धार्मिक एवं ऐतिहासिक स्थलों पर अधिक से अधिक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए यह हेलीकाप्टर सेवा शुरू होने जा रही है।
ये भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने नवरात्रि से पहले मातृ शक्ति को दिया उपहार : योगी आदित्यनाथ