Kanpur News: कानपुर के मर्दनपुर में बुधवार को शौर्य यात्रा के पोस्टर लगाने का मुस्लिम पक्ष ने विरोध किया। जब युवक नहीं माना तो मुस्लिम पक्ष ने डंडे, चापड़, चाकू आदि से हमला कर दिया। इस हमले में महिला समेत चार लोग घायल हो गए हैं। जिसकी सूचना मिलते ही बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंचे और चौकी का घेराव कर हंगामा करने लगे। जिसके बाद मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया।
शौर्य जागरण यात्रा का प्रचार-प्रसार का विरोध
मर्दनपुर गांव निवासी कार चालक पुनीत यादव ने बताया कि उनके गली में ज्यादातर मुस्लिम समाज के लोग रहते हैं। जो उनके परिवार को लंबे समय से दबाव बनाकर भगाना चाहते हैं। पुनीत ने आरोप लगाया कि बुधवार शाम शौर्य जागरण यात्रा का प्रचार-प्रसार करने के लिए गली में पोस्टर चस्पा कर रहा था। इस पर घर के पास रहने वाले मोहम्मद डेवा, मोहम्मद राजा, मोहम्मद राजा हुसैन, मोहम्मद नसीम और चार अन्य लोगों ने पोस्टर लगाने का विरोध किया।
परिजनों पर डंडे-लाठी और चाकू से हमला
इसको लेकर कहासुनी होने पर कुछ लोगों ने बीच बचाव कर दिया। इस बीच कमाल ने घर के बाहर बहन प्रीति से कहा कि पुनीत ने पोस्टर लगाना बंद नहीं किया तो दो-चार दिन में जान से मार देंगे। जिसका बहन ने विरोध किया तो बहन को थप्पड़ मार दिया। जिसके शोर मचाने पर घर से अन्य लोग बाहर आ गए। जिसके बाद आरोपितों ने डंडे-लाठी और चाकू से हमला कर दिया। इस मारपीट में पुनीत की मां रामा, भाभी लता, भाई संतोष घायल हो गए है।
बजरंग दल कार्यकर्ता ने किया चौकी पर विरोध
जिसकी सूचना मिलते ही बजरंग दल कार्यकर्ता पहुंचे और आरोपितों के खिलाफ चौकी का घेराव कर हंगामा करने लगे। जिसके बाद मौके पर पहुंचे डीसीपी दक्षिण, एडीसीपी समेत अधिकारियों ने लोगों को कार्रवाई का आश्वासन देकर शांत कराया। एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि आरोपितों के खिलाफ तहरीर मिली है। इस हमले में घायलों को मामूली चोट आने के कारण अस्पताल भिजवाया है। मुकदमा दर्ज करके जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़े: विश्वकप 2023 का अहमदाबाद से आगाज, 48 मैच, 10 मैदान और 10 टीमें