फतेहपुर- एन.आइ.ए. (N.I.A.) की टीम ने बुधवार शाम सैयदबाड़ा मुहल्ले में छापेमारी कर पिता-पुत्र समेत तीन लोगों को पकड़ा है। टीम पूछताछ के लिए तीनों को अपने साथ दिल्ली ले गई। चर्चा है कि तीनों लोग प्रतिबंधित संगठन सिमी (SIMI) के संपर्क में थे। स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई की जानकारी से इनकार किया है। वहीं छापेमारी के बाद से इलाके में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।
नगर के सैय्यदवाड़ा मोहल्ले में एन.आई.ए. (राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण) की टीम ने प्रतिबंधित संगठन सिमी (स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट आफ इंडिया) से जुड़ाव की आशंका पर अब्दुल रहमान व पुत्र अब्दुल अरमान के साथ सलीम असगर समेत चार को उठा लिया है।
यह एजेंसी आतंकवाद से जुड़े मामलों की जांच करती है। नगर के सैय्यद वाड़ा मोहल्ले में चर्चा रही कि बुधवार को दिल्ली की एन.आई.ए. की टीम ने आकर किसी मामले में पूछताछ के लिए पिता पुत्र व दो अन्य को हिरासत में ले लिया है।
इस कारवाई के बाद आसपास के क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। हर कोई इस मामले की चर्चा कर रहा है, पर खुलकर कुछ भी कहने से बच रहे है। सी.ओ. सिटी वीर सिंह ने बताया कि उनके पास किसी भी टीम के आने की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें- दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल को बड़ी कामयाबी, मोस्ट वॉन्टेड आतंकी शाहनवाज उर्फ शैफी उज्जमा गिरफ्तार
पिछले कुछ वर्षों में देश भर में इस तरह की घटनाओं में बढ़ोत्तरी हुई है। विशेष रूप से उत्तरप्रदेश में विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े कई आतंकी पुलिस या दूसरी एजेंसियों की गिरफ्त में आए हैं। माना जा रहा है कि इन्हें सीमा पार से फंडिंग की जाती है, और भारत को इस्लामी देश बनाने के लिए प्रेरित कर इनका ब्रेन वॉश किया जाता है। विभिन्न टेरर मॉड्यूल के अंतर्गत इनको पहले ट्रेनिंग दी जाती है फिर इन्हें कहीं बम धमाका करने और लोगों को मारने तथा अस्थिरता उत्पन्न करने का काम सौंपा जाता है।