नई दिल्ली- अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में उतार-चढाव जारी है। ब्रेंट क्रूड का भाव 85 डॉलर प्रति बैरल और डब्ल्यूटीआई क्रूड 83 डॉलर प्रति बैरल के करीब है।
हालांकि, सार्वजनिक क्षेत्र की तेल एवं गैस विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये, डीजल 89.62 रुपये, मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर की दर पर उपलब्ध है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में हफ्ते के पांचवें दिन शुरुआती कारोबार में ब्रेंट क्रूड 0.23 डॉलर यानी 0.27 फीसदी की बढत के साथ 84.30 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, वेस्ट टेक्सस इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) क्रूड भी 0.26 डॉलर यानी 0.32 फीसदी उछलकर 84.71 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।
यह भी पढ़ें- World Bank ने जारी की रिपोर्ट; भारतीय अर्थव्यवस्था पर जताया भरोसा, FY24 में 6.3 फीसदी रहेगा ग्रोथ रेट
पिछले लगभग दो वर्षों में पेट्रोल कम्पनियों लाभ की स्थिति में पहुंच गई हैं इसलिए अनुमान लगाया जा रहा है कि अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में पेट्रोल के भाव कम होने से देश में भी पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें कम होंगी।
Crude oil close to $85 per barrel, Petrol-diesel Rate stable