Agra News: आगरा में गुरुवार को कोचिंग के बाहर दो छात्रों ने शिक्षक को तमंचे से गोली मार दी। शिक्षक पैर मे गोली लगने से जमीन पर गिर पड़ा। जबकि गोली मारने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। जिस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल शिक्षक को स्वास्थ्य केन्द्र भेजा। जहां से डाक्टरों ने आगरा के लिए रेफर कर दिया है। इस घटना के बाद दोनों आरोपियों का वीडियो वायरल हुआ, जिसमें वो शिक्षकों को 39 और गोली मारने की बात कह रहे हैं।
कोचिंग के बाहर शिक्षक को मारी गोली
मलूपुर गांव निवासी शिक्षक सुमित सिंह रामस्वरूप विद्यालय में अध्यापक हैं। वह स्कूल से अलग साथ ही मलूपुर रोड पर कोचिंग चलाते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि गांव के ही हाईस्कूल के दो छात्रों ने 2 साल पहले कोचिंग ली थी। बृहस्पतिवार दोपहर को दोनों बाइक से आए। उन्हें कोचिंग से बाहर बुलाया। आते ही एक ने तमंचा निकाल फायर कर दिया। उनके गोली बाएं पैर में जा लगी। वह गोली लगते ही लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़े। आवाज सुनकर आसपास के लोग दौड़े। मगर, गोली मारने के बाद आरोपी मौके से भाग निकलें। जिस घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया। जहां से डाक्टरों ने टीचर को आगरा रेफर कर दिया है।
39 गोली और मारने का वीडियों वायरल
जिसके बाद आरोपियों का 25 सेकंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें वो कह रहे हैं कि हां चच्चा कैसे गोली दई… टाय… कैसो गिर पड़ो, मो ते फैजल कहत, ऐसो ही नाम न धरो फैजल, तोसे का कहते, चच्चा न गैंगस्टर, (दूसरा आरोपी) 4-6 दिन और रुक, 6 महीने बाद फिर हवा हवाई, टेम आन दें… तेरी टांग को छलनी कर दूंगो 40 गोली मारनी हैं, 39 और रह गई हैं अभी। थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि शिक्षक की तहरीर पर दो नामजद के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि शिक्षक के भाई योगेंद्र से कुछ देर पहले ही फोन पर पूर्व छात्र से विवाद हुआ था। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
ये भी पढ़े: सिक्किम में अब तक 18 की मौत, सेना के 22 जवान समेत 98 लापता, तलाश जारी