भूमाफ़ियों के चंगुल में भूमि का फस जाना योगी सरकार में साकार नहीं हो पा रहा। जमीनों पर अवैध बनने वाले निर्माण पर बाबा का बुलडोजर गरज रहा है। ऐसा ही एक वाक्या कल ग्रेटेर नोएडा में दिखाई दिया यहाँ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने गुरुवार को सुनपुरा में अवैध रूप से बन रहे लगभग 12 विला को बुलडोजर से ढहा दिया और करीब 8200 वर्ग मीटर जमीन कब्जे से मुक्त कराई। जमीन की कीमत करीब 16.40 करोड़ रुपये आंकी गई है।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण GNIDA के OSD हिमांशु वर्मा ने बताया कि गांव सुनपुरा प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में है। कुछ कालोनाइजर गांव के खसरा नंबर 398, 399 व 444 की जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे थे। यहां पर लगभग 12 विला का निर्माण चल रहा था। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश गौतम के नेतृत्व में प्रबंधक एसपी सिंह और रामकुमार और सहायक प्रबंधक राजेश कुमार निम की टीम थाना इकोटेक-3 की पुलिस के साथ गुरुवार सुबह मौके पर पहुंची और अवैध निर्माण को ढहा दिया।
प्राधिकरण की टीम ने यहाँ करीब 8200 वर्ग मीटर भूमि कब्जा मुक्त कराई। 6 JCB और 3 डंफर का इस्तेमाल कर यह कार्रवाई की गई। ODS ने चेतावनी दी है कि प्राधिकरण की अधिसूचित एरिया में जमीन कब्जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होेंने हर वर्क सर्किल को अपने एरिया में जमीन पर अतिक्रमण रोकने के लिए कड़ी नजर रखने और अतिक्रमण की सूचना मिलते ही कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
लखनऊ में भी चला बाबा का बुलडोजर
एंटी भू-माफिया अभियान के तहत मंगलवार को राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन और लखनऊ विकास प्राधिकरण LDA ने मिलकर करीब 82 करोड़ की भूमि से अवैध कब्जा हटवाया। मंगलवार को लखनऊ जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार के निर्देश पर लखनऊ की सदर, मलिहाबाद और सरोजनीनगर तहसील में स्थित सरकारी जमीनों से भू माफियाओं का अवैध कब्जा हटवाया गया। प्रशासन की इस कार्रवाई से 81 करोड़ 66 लाख की 2.287 हेक्टेयर जमीन खाली कराई गई है।
ये भी पढ़ें : गाज़ियाबाद के मोदीनगर में पुलिसकर्मी की सर्विस पिस्टल छीनकर भाग रहा बदमाश शौकीन गिरफ्तार