Lucknow News: मानसी यादव हत्याकांड के दो आरोपियों को गुडंबा पुलिस ने कस्टडी रिमांड पर लेकर कड़ाई से पूछताछ की। तो आरोपी अरशद ने बताया कि वह कार चला रहा था, जबकि सलमान पीछे मानसी के साथ बैठा था। जब सड़क पर सन्नाटा दिखा, तो सलमान ने मानसी यादव की गर्दन रेत करके चाकू से गोद दिया था। जिसके बाद आरोपियों ने सरयू पुल से शव को नदी में फेंक दिया था। इस रिमांड के दौरान दोनों को सरयू पुल ले जाया गया, जहां से मानसी के शव को दोनों ने फेंकने की बात कही थी।
पुलिस बोली शव मिलना मुश्किल
गुडंबा थाना इंस्पेक्टर नीतिश ने बताया कि अब तक मानसी का शव बरामद नहीं हुआ है। इसलिए आरोपियों को कोर्ट की अनुमति पर बुधवार को 24 घंटे के लिए कस्टडी रिमांड पर लिया गया था। इस दौरान दोनों आरोपियों को सरयू नदी पुल पर ले जाया गया। जहां उन्होंने बताया यहीं से शव नदी में फेंका था। कई घंटे तक गोताखोरों की मदद से शव की तलाश कराई, लेकिन नहीं मिला। दरअसल, वारदात हुए एक महीने से भी अधिक का वक्त बीत चुका है। इसलिए शव मिलना बहुत मुश्किल है। रिमांड पूरी होने के बाद पुलिस ने आरोपियों को जेल वापस भेज दिया है।
पबजी के जरिये प्यार के बाद हत्या
बाराबंकी के देवा निवासी 22 वर्षीय मानसी यादव का पबजी के जरिये खदरा निवासी जुनैद से दोस्ती और फिर प्रेम प्रसंग हो गया। जिसके बाद वह घर छोड़कर जुनैद के कहने पर लखनऊ में रहने लगी थी। जब उसने शादी के लिए कहा तो जुनैद के भाई अरशद ने साथी सलमान के साथ मिलकर चार सितंबर की रात मानसी की हत्या कर शव को सरयू में फेंक दिया था। जिस वारदात का 21 सितंबर को एसटीएफ ने खुलासा किया और दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अभी पिछले सप्ताह गुडंबा पुलिस ने जुनैद को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
ये भी पढ़े: आगरा में भौकाल में छात्रों ने शिक्षक को मारी गोली, वीडियो बना बोले तेरी टांग को छलनी कर दूंगा