भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2,000 रुपये के नोट को सितंबर, 2023 के बाद चलन से बाहर करने की घोषणा की थी। जिसके बाद से 23 मई से नोट बैंकों में वापस जमा किए जा रहे हैं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि चलन से वापस लिए गए 2,000 रुपये के 87 फीसदी नोट बैंकों में जमा के रूप में वापस आए हैं। जबकि 12,000 करोड़ के नोट आना बाकी हैं।
शक्तिकांत दास ने द्विमासिक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की समीक्षा के बाद प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) गवर्नर ने बताया कि 19 मई 2023 तक प्रचलन में मौजूद 2,000 रुपये के 3.56 लाख करोड़ रुपये के नोटों में से 12,000 करोड़ रुपये अब भी वापस नहीं आए हैं। 29 सितंबर 2023 तक 3.42 लाख करोड़ रुपये के नोट वापस आ गए हैं।
ये भी पढ़ें : लखनऊ में मानसी की हत्या को सलमान और अरशद ने दिया था अंजाम, पबजी के जरिये हुआ…
गौरतलब है कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने पिछले हफ्ते 2000 रुपये के नोट वापस करने की समय-सीमा भी एक सप्ताह के लिए बढ़ाई थी। 2000 रुपये के नोट को बैंकों में बदलने और जमा करने की अंतिम तिथि 07 अक्टूबर है। इससे पहले ये डेडलाइन 30 सितंबर थी, जिसे बढ़ाकर 07 अक्टूबर कर दिया गया। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने 2000 रुपये के नोटों को वापस लेने का ऐलान 19 मई को किया था।
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने किए कईं बड़े एलान
बता दें कि आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की 3 दिन की MPC खत्म हुई है। इसकी शुरुआत 4 अक्टूबर को हुई थी। RBI क् गवर्नर शक्तिकांत दास ने REPO RATE में कोई बदलाव नहीं करने का एलान किया। यह 6.50 फीसदी पर स्थिर है। कारोबारी साल 2024 के लिए GDP ग्रोथ के अनुमान में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। वहीं कारोबारी साल 2024 में महंगाई दर 5.4 फीसदी रहने का अनुमान है।