Meerut News: मेरठ में मोहनपुरी में बृहस्पतिवार को नगर निगम प्रवर्तन दल और भाजपा पार्षद उत्तम सैनी के बीच मारपीट हो गई। इसकी सूचना पर भाजपा के पार्षद संजय सैनी, पवन चौधरी और पूर्व पार्षद अंशुल गुप्ता सहित भाजपा कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए। वहीं प्रवर्तन दल पक्ष से जिम संचालक मोहित चिकारा पहुंच गए। जिसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं और प्रवर्तन दल के बीच धक्का-मुक्की और लाठी-डंडे चल गए। प्रवर्तन दल, भाजपा पार्षद और जिम संचालक ने एक-दूसरे पर आरोप लगाकर तीन तहरीर दी हैं।
वार्ड-44 मोहनपुरी में प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. हरपाल सिंह और नगर निगम के कर्मचारियों को लेकर बुधवार सुबह सफाई करने पहुंचे थे। उसके बाद डॉ. हरपाल सिंह ने मोहनपुरी स्थित कचहरी नाले पर अतिक्रमण हटाने के लिए निगम से प्रवर्तन दल को बुलाया। अतिक्रमण हटाने के दौरान भेदभाव का आरोप लगा भाजपा पार्षदों की प्रवर्तन दल के लीडर जसवंत तोमर से कहासुनी हो गई। इस दौरान प्रवर्तन दल से सेवानिवृत हवलदार अनिल अधाना फोन से वीडियो बना रहे थे। जिनके फोन को पार्षद ने झपट्टा मारकर झीन लिया।
जिसकी जानकारी पर भाजपा के पार्षद और कार्यकर्ता पहुंच गए। वहां पर प्रवर्तन दल के पक्ष से मोहनपुरी निवासी जिम संचालक मोहित चिकारा मौजूद थे। इस दौरान मोहित ने पार्षद पर टिप्पणी कर दी। इसको लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं की मोहित पक्ष से मारपीट हो गई। जिसके बाद भाजपा पार्षद ने प्रवर्तन दल और मोहित चिकारा सहित कई लोगों पर कई आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है। जिम संचालक मोहित चिकारा ने भाजपा के तीनों पार्षदों के खिलाफ कई आरोप लगाकर तहरीर दी है। प्रवर्तन दल ने भी पार्षद उत्तम सैनी, संजय सैनी, अंशुल गुप्ता सहित कई लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है।
इस घटना के बाद प्रवर्तन दल के इंचार्ज सेवानिवृत्त कर्नल राजकुमार बालियान ने बताया कि प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी के कहने पर टीम मोहनपुरी में अतिक्रमण हटाने के लिए गई थी। अतिक्रमण हटाने से पहले पार्षद उत्तम सैनी ने रिश्वत लेने का टीम पर झूठा आरोप लगाया। इस कहासुनी के दौरान टीम का सदस्य वीडियो बना रहा था। इसका पार्षद ने मोबाइल छीन लिया था। मोबाइल वापस लेते समय पार्षदों ने टीम के साथ हाथापाई कर दी। इस पूरे मामले की जानकारी नगर आयुक्त और अपर नगर आयुक्त को दे दी है।
मैंने प्रवर्तन दल को अतिक्रमण हटाने के लिए मोहनपुरी में बुलाया था। पार्षद ने रिश्वत का आरोप लगाया। इस पर प्रवर्तन दल के जसवंत तोमर की पार्षद से कहासुनी हो गई। इस दौरान वीडियो बना रहे एक युवक का पार्षद ने फोन छीन लिया। इस घटना की सारी जानकारी नगर आयुक्त को दे दी है। – डॉ. हरपाल सिंह, प्रभारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी