Kathmandu- इजरायल पर हमास के हमले में 10 नेपाल के छात्रों की मृत्यु हो गई है। इजरायल स्थित नेपाली दूतावास ने इन छात्रों की मृत्यु होने की आधिकारिक जानकारी नेपाल सरकार को भेजी है। मृत छात्रों के शवों को जल्द ही नेपाल भेजने की व्यवस्था की जा रही है।
इजरायल स्थित नेपाली राजदूत कान्ता रिजाल ने काठमांडू स्थित विदेश मंत्री एनपी साउद को फोन करके 10 नेपाली छात्रों की मौत होने की जानकारी दी है। विदेश मंत्रालय के मुताबिक इजरायल में मारे गए सभी छात्र सुदूर पश्चिम विश्वविद्यालय के थे जो इजरायल सरकार के निमंत्रण पर वहां शैक्षिक भ्रमण पर गए थे। इजरायल स्थित नेपाली राजदूतावास द्वारा विदेश मंत्रालय को भेजी गई जानकारी के मुताबिक मरने वालों में कैलाली के नारायण न्यौपाने, बझांग के गणेश कुमार नेपाली, कैलाली के आशिष चौधरी, दार्चुला के दीपेश राज विष्ट, धनुषा के आनन्द साह और सुनसरी के राजेश कुमार स्वर्णकार का नाम शामिल है। (Gaza–Israel conflict)
इसी तरह डोटी के राजन फुलारा व पदम थापा, सल्यान के प्रवेश भण्डारी और दार्चुला के लोकेन्द्र सिंह धामी की मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा जो नेपाली नागरिक हमले में गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं, उनमें गोरखा जिला के हिमाचल कट्टेल, दांग निवासी प्रवीण डांगी और सल्यान निवासी विधान सेजुवाल हैं जिनका इलाज स्थानीय अस्पताल में किया चल रहा है। कैलाली के धन बहादुर क्षेत्री को इलाज के बाद वापस उस बंकर में भेज दिया गया है, जहां अन्य नेपाली नागरिकों को सुरक्षित रखा गया है।
यह भी पढ़ें- इज़रायल फिलिस्तीन युद्ध: तेज हुई थल से नभ तक लड़ाई, दोनों खून के प्यासे, 1100 से ज्यादा की मृत्यु
विदेश मंत्री एनपी साउद ने बताया कि इजरायल में मारे गए छात्रों के शवों को जल्द से जल्द नेपाल मंगवाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे अन्य नागरिकों को भी सुरक्षित स्वदेश वापसी के लिए इजरायल सरकार और स्थानीय प्रशासन से समन्वय शुरू कर दिया गया है।
Ten student death confirmed in Israel affected area