मुरादाबाद
के निजी स्कूल में रोंगटे खड़ी कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां पढ़ने वाली एक
4 साल की बच्ची को
स्कूली वाहन ने कुचल दिया। बच्ची को नाजुक हालत में पास के अस्पताल में भर्ती
कराया गया, जहां उसका इलाज चल
रहा है। फिलहाल घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
घटना
कुंदरकी इलाके की बताई जा रही है,, जहां
सोमवार की सुबह स्कूल छोड़ने के दौरान वैन ने स्कूल परिसर में ही एक बच्ची को रौंद
दिया। घटना के बाद पूरे स्कूल परिसर में अफरा-तफरी मच गई। दरअसल कुंदरकी के अल
बरूर एकेडमी में सुबह,, जब
वैन बच्चों को लेकर स्कूल पहुंची और बच्चों को छोड़ने के बाद ड्राइवर गाड़ी को मोड़ने लगा,,तभी एक छोटी बच्ची वैन के नीचे आ गई।
गाड़ी के नीचे अचानक आ जाने के कारण बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई।
कुछ
समय तक बच्ची को न तो किसी ने देखा और न ही कोई उसे उठाने आया। कुछ देर बाद तीन
लोग बच्ची को उठाकर प्रधानाचार्य कक्ष में ले गए और वहां प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध
कराई। इसके बाद बच्ची को मुरादाबाद के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
फिलहाल बच्ची की हालत नाजुक बताई जा रही है।
बता
दें कि अल बरूर एकेडमी में मोहम्मद अजीम की 4 साल की बेटी एलकेजी में पढ़ती है। बीते
शनिवार को वह स्कूल गई थी। तभी अजीम को स्कूल से सूचना मिली कि उनकी बेटी को चोट
लग गई है, लेकिन जब अजीम ने
पूरे मामले की जांच के लिए सीसीटीवी चेक करवाया,, तो पता चला उनकी बच्ची स्कूल के ही
मैजिक वैन से कुचल गई थी।
बच्ची के पिता अजीम ने
बताया कि जब वे स्कूल पहुंचे तो देखा कि बच्ची के कान और नाक से खून बह रहा था।
इसपर टीचर ने बताया बच्ची गिर गई थी। प्रिंसिपल ने भी झूठ बोला। मगर सीसीटीवी से
पोल खुल गई। अजीम ने बताया कि बच्ची की दिमाग की नस में चोट पहुंची है। वीडियो में
साफ देखा जा सकता है कि कैसे बच्ची के ऊपर से गाड़ी गुजर गई। बच्ची की हालत गंभीर
है। घटना के बाद से स्कूल के
अन्य बच्चे भी सहम गए हैं।